एमएस धोनी (Ms Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings0 ने रविवार को नया इतिहास बना दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हरा दिया. DLS नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रन बनाने थे. चेन्नई ने इस जीत के साथ मुंबई के 5 ट्रॉफी जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इससे पहले टीम साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है. चेन्नई और मुंबई की टीमें अब संयुक्त रूप में आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमें बन चुकी हैं.
ADVERTISEMENT
चेन्नई के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न
चेन्नई की जीत के बाद टीम ने ड्रेसिंग रूम में भरपूर तरीक से जश्न मनाया. सभी खिलाड़ियों के परिवार भी इस जश्नन में शामिल थे. हालांकि इन सबके बीच मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. धोनी टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को अपना सबसे बड़ा गेंदबाज मानते हैं और उनपर भरोसा भी करते हैं. लेकिन चाहर कई बार लाइव मैच में गलती कर बैठते हैं. फाइनल में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्होंने गिल का कैच ड्रॉप कर दिया.
धोनी ने ऑटोग्राफ देने से किया मना
हालांकि मैच के बाद चाहर अपनी जर्सी पर हर खिलाड़ी का आटोग्राफ ले रहे थे. लेकिन जैसे ही वो धोनी के पास पहुंचे. माही ने उन्हें ऑटोग्राफ देने से बिल्कुल मना कर दिया. इस बीच धोनी बार बार चाहर को ये कह रहे थे कि तूने कैच छोड़ा, तुझे मैं ऑटोग्राफ नहीं दूंगा. लेकिन इसके बावजूद चाहर अड़े रहे और अंत में धोनी ने उनकी टीशर्ट पर ऑटोग्राफ दे ही दिया.
धोनी ने यहां चाहर को ये जरूर याद दिलाया कि, उन्होंने शुभमन गिल का कैच छोड़ा था. गिल इस दौरान सिर्फ 4 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तुषार देशपांडे के ओवर में चाहर ने गिल का कैच ड्रॉप किया था. धोनी इस दौरान चाहर को डांटते भी दिखे. बता दें कि गिल का कैच छूटना टीम पर भारी नहीं पड़ा और वो 20 गेंद पर 39 रन बनाकर जडेजा का शिकार हो गए.
ये भी पढ़ें:
क्या IPL 2024 में क्या महेंद्र सिंह धोनी डगआउट में बैठकर चलाएंगे चेन्नई सुपर किंग्स का खेल?
Sixer King of IPL 2023: RCB के घातक बल्लेबाज को कोई नहीं छोड़ पाया पीछे, दूसरे नंबर पर दुबे