दिल्ली कैपिटल्स में लगातार 5 हार के बाद हंगामा, कोचिंग स्टाफ पर गिरेगी गाज! रिकी पोंटिंग का भविष्य अधरझूल में

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल के अगले सीजन में छोटे सपोर्ट स्टाफ के साथ नज़र आ सकती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल के अगले सीजन में छोटे सपोर्ट स्टाफ के साथ नज़र आ सकती है. साथ ही उसके मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के भविष्य का भी सीजन के अंत में फैसला होगा. ऐसा दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के चलते देखने को मिल सकता है. दिल्ली लगातार पांच मैच गंवा चुकी है और अभी तक उसका खाता नहीं खुला है. एक और हार उसे इस सीजन के प्लेऑफ की रेस से बाहर कर देगी. अब टीम के पास बहुत कम मौके हैं. अगर इन्हें नहीं भुनाया तो फिर बात केवल सम्मान की ही रह जाएगी.

 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक आईपीएल सूत्र के हवाले से लिखा है, निश्चित रूप से इस साल सीजन के बीच में कुछ नहीं होगा लेकिन लगातार दो सीजन में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना होगा. जब टीम के दो सहमालिक जेएसडब्ल्यू और जीएमआर सीजन के आखिर में रिव्यू करेंगे तो कड़े फैसले देखने को मिल सकते हैं. इसलिए यह तय है कि अगले सीजन में इतना बड़ा कोचिंग स्टाफ देखने को नहीं मिलेगा. कुछ लोगों की छुट्टी हो सकती है.

 

दिल्ली के कोचिंग स्टाफ में अभी सौरव गांगुली (डायरेक्टर क्रिकेट), पोंटिंग (मुख्य कोच), जेम्स हॉप्स (असिस्टेंट कोच), अजीत अगरकर (असिस्टेंट कोच), शेन वॉटसन (असिस्टेंट कोच), प्रवीण आमरे (असिस्टेंट कोच), बीजू जॉर्ज (असिस्टेंट कोच) के नाम आते हैं. ऋषभ पंत के नहीं होने से डेविड वॉर्नर इस सीजन में कप्तानी संभाल रहे हैं लेकिन वे इस सीजन के आखिर तक नेतृत्व करेंगे. वे अभी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और सबसे अच्छा खेल उनका ही रहा है.

 

आईपीएल 2022 से पहले ताकतवर थी दिल्ली

 

आईपीएल 2022 में दिल्ली की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर रही थी जिससे वह प्लेऑफ में जाने से चूक गई. इससे पहले 2021 में वह प्लेऑफ तक गई थी तो 2020 में उसने फाइनल खेला था. तब यह टीम काफी मजबूत हुआ करती थी. पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल और आर अश्विन के रूप में उसके पास टॉप आठ खिलाड़ी थे. इनके अलावा बॉलिंग में एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा और आवेश खान जैसे नाम थे. मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली ने धवन, हेटमायर, स्टोइनिस, रबाडा और अय्यर को गंवा दिया. अभी जो भारतीय बल्लेबाज दिल्ली के पास हैं वे भरोसा नहीं जगा पा रहे हैं.

 

शॉ लगातार नाकाम रहे हैं तो सरफराज, यश ढुल, अभिषेक पोरेल का बल्ला भी खामोश ही रहा है. केवल अक्षर पटेल ही हैं जो तेजी से रन जुटा पा रहे हैं. आने वाले मैचों में टीम की प्लेइंग इलेवन में तब्दीलियां देखने को मिल सकती है. 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: तीन दिशाओं में तीन फील्डर लेकिन चौथे फील्डर के हाथों में आ गिरा कैच, बोल्ट के पहले ओवर में दिखा अजीब नजारा, VIDEO
MI vs KKR: वेंकटेश अय्यर के ऐतिहासिक शतक पर भारी पड़ा किशन का विस्फोट, मुंबई ने तेंदुलकर के डेब्यू में कोलकाता को धोया
बड़ी खबर: BCCI की घरेलू क्रिकेट पर धनवर्षा, रणजी ट्रॉफी जीतने पर मिलेंगे 5 करोड़, देखिए बाकी विजेताओं की इनामी रकम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share