IPL 2023 से पहले दिनेश कार्तिक का बड़ा ऐलान, इंग्लैंड के लिए होंगे रवाना, कहा- बस इतना ही...

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलने वाले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल की शुरुआत से पहले एक बड़ा अपडेट दिया है. अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट की मदद से कार्तिक ने आईपीएल के बाद के प्लान्स का खुलासा कर दिया. कार्तिक ने कहा कि, वो आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. आईपीएल खत्म होने के बाद 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.  ऐसे में दिनेश कार्तिक भी इंग्लैंड में होंगे लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक कमेंटेटर के तौर पर.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलने वाले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल की शुरुआत से पहले एक बड़ा अपडेट दिया है. अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट की मदद से कार्तिक ने आईपीएल के बाद के प्लान्स का खुलासा कर दिया. कार्तिक ने कहा कि, वो आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. आईपीएल खत्म होने के बाद 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.  ऐसे में दिनेश कार्तिक भी इंग्लैंड में होंगे लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक कमेंटेटर के तौर पर.

 

 

 

सोशल मीडिया पर किया ऐलान


दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इसका ऐलान किया है और कहा है कि, आईपीएल शुरू होने से पहले मैं एक बड़ा ऐलान करना चाहता हूं. इन लेजेंड्स के साथ अपना नाम देखकर मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है. मुझे लगा कि इसे आप सब से शेयर करना चाहिए. बस इतना ही. बता दें कि कार्तिक ने इसके साथ एक फोटो भी पोस्ट किया है.  जिसमें एशेज सीरीज 2023 में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी की गई है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज होगी और कार्तिक इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन, केविन पीटरसन, रिकी पोंटिंग, मार्क टेलर, कुमार संगकारा, मेल जोन्स, इयान वॉर्ड, नासिर हुसैन, एथर्टन, मार्क बुचर, एंड्र्यू स्ट्रॉस के साथ पैनल की लिस्ट में शामिल हैं.

 

बता दें कि कार्तिक ने नॉन इंडिया मैचों में कमेंट्री की है लेकिन पहली बार ऐसा होगा जब वो एशेज जैसी किसी बड़ी सीरीज में कमेंट्री करेंगे. हालांकि फिलहाल ये जानकारी नहीं है कि ये खिलाड़ी WTC फाइनल में कमेंट्री करेगा या नहीं. क्योंकि कार्तिक साल 2021 WTC फाइनल में कमेंट्री कर चुके हैं और वो भी गावस्कर के साथ. कार्तिक ने साल 2021 में कमेंट्री डेब्यू किया था.  वहीं बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2023 में भी कार्तिक कमेंट्री करते हुए नजर आए थे.

 

कार्तिक ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. उन्होंने आईपीएल 2022 के बाद सीधे टीम इंडिया की नेशनल टीम में साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए वापसी कर सभी को चौंका दिया था. ऐसे में उन्हें साल 2023 वर्ल्ड कप के लिए भी देखा जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: वॉर्नर की दिल्ली के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी केएल राहुल की LSG, देखें पूरा शेड्यूल

IPL 2023: डुप्लेसी की कप्तानी में क्या खिताब का सूखा खत्म कर पाएगी RCB? टीम का पूरा शेड्यूल यहां

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share