आईपीएल 2022 से डेब्यू करने वाली नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने जहां पहले ही सीजन खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं दूसरी नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार दूसरे साल प्लेऑफ की दहलीज से बाहर होना पड़ा है. पिछले सीजन भी लखनऊ की टीम आईपीएल 2022 प्लेऑफ से बाहर हो गई थी. मुंबई के खिलाफ 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों ने बचकानी गलतियां की. जिसके चलते 81 रनों की हार मिली तो उनके मालिक संजीव गोयनका गंभीर से बातचीत करते नजर आए. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस का मानना है कि अब गंभीर की लखनऊ से कभी भी छुट्टी हो सकती है.
ADVERTISEMENT
101 पर सिमटी लखनऊ
दरअसल, मुंबई ने चेन्नई के मैदान में पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 182 रन बनाए थे. इसके जवाब में लखनऊ के बल्लेबाजों ने बचकानी गलतियां करते हुए 32 रनों में 8 विकेट गंवाए और उनकी टीम सिर्फ 101 रनों पर ही बड़े मुकाबले में ढेर हो गई. जिससे टीम के पिछले दो सीजन से मेंटर रहने वाले गौतम गंभीर पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए.
गंभीर और संजीव की तस्वीर हुई वायरल
लखनऊ की बुरी हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका का गुस्सा तस्वीर में साफ तौरपर गंभीर के ऊपर नजर आ रहा है. गोयनका इस तस्वीर में शायद गुस्से में गंभीर से कुछ कहते नजर आ रहे हैं और गंभीर उन्हें समझा रहे हैं. इस तस्वीर पर ही एक फैन ने कहा कि गंभीर को वापस कोलकाता चले जाना चाहिए.
विवाद से लखनऊ की छवि हुई खराब
बता दें कि गंभीर और उनकी टीम लखनऊ के लिए ये सीजन काफी अच्छा नहीं गया है. लखनऊ की टीम को जहां एलिमिनेटर में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. वहीं इससे पहले एक मई को आरसीबी के खिलाफ मैच में गौतम गंभीर टीम के खिलाड़ियों के लिए विराट कोहली से भी भिड़ गए थे. जिससे फ्रेंचाइजी को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा था और उनकी छवि भी खराब हुई थी. इन्हीं सब समीकरणों को देखते हुए माना जा रहा है कि गंभीर शायद अब अगले आईपीएल सीजन में लखनऊ की टीम के ड्रेसिंग रूम में नजर नहीं आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT