रोहित शर्मा ने सुबह BCCI को भेजा ईमेल, फिर शाम को सोशल मीडिया पर किया ऐलान, इस बीच अगरकर की फोन पर चली लंबी बातचीत

रोहित शर्मा ने बीते दिन सुबह बीसीसीआई ईमेल भेजकर अपने संन्‍यास की जानकारी दे दी थी. जिसके बाद उन्‍होंने शाम को अपने फैसले के बारे में फैंस को बताया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा और अजीत अगरकर

Highlights:

रोहित शर्मा ने बीते दिन सुबह ही बीसीसीआई को ईमेल भेज दिया था.

उन्‍होंने शाम को सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके अपने रिटायमेंट के फैसले को सार्वजनिक किया.

रोहित शर्मा ने बीते दिने उस समय क्रिकेट की दुनिया को चौंका दिया, जब उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. हर किसी के लिए यह हैरान करने वाली खबर थी, क्योंकि कुछ दिन पहले तक ऐसा लग रहा था कि वह 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए अच्छी तैयारी कर रहे थे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा के टेस्ट से अचानक संन्यास लेने के फैसले ने बीसीसीआई के अधिकारियों को भी चौंका दिया. उन्‍होंने बुधवार सुबह बीसीसीआई को ईमेल भेजा और फिर शाम को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके टेस्ट से संन्यास लेने के अपने फैसले को सार्वजनिक किया.

रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट पर कोच ने दी बड़ी अपडेट, बड़े फैसले का बता दिया समय

इस दौरान चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर को मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) में फोन पर लंबी बातचीत करते हुए देखा गया.हालांकि यह रोहित के साथ थी या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अब सवाल उठ रहे हैं कि रोहित ने अचानक यह घोषणा क्यों की, जबकि इंग्लैंड में भारत की अहम टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक महीने का समय बचा है.ऐसी खबरें थीं कि सेलेक्‍टर्स ने इंग्लैंड सीरीज से रोहित को कप्तान के रूप में हटाने का फैसला किया. 

रोहित का इमोशनल पोस्‍ट


रोहित शर्मा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके साफ किया कि वह वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे. उन्‍होंने लिखा था कि- 

हैलो, मैं बस यह शेयर करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं.अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है.इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया.मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.


कई रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल भारत के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह लेने की रेस में  सबसे आगे हैं. रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड  का कहना है कि रोहित का अब टार्गेट 2027 वनडे वर्ल्‍ड कप जीतना है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share