GT vs KKR: रिंकू सिंह के रौद्र रूप से कांप उठा गुजरात, आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के ठोक कोलकाता को दिलाई सनसनीखेज जीत

रिंकू सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल इतिहास की हैरतअंगेज जीत दिला दी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

GT vs KKR IPL 2023: रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आईपीएल 2023 में अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय और विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को आईपीएल इतिहास की हैरतअंगेज जीत दिलाई. उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)  के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के ठोके और जीत के लिए जरूरी 29 रन बनाकर इतिहास बना दिया. केकेआर को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने सात विकेट खोकर हासिल कर लिया. रिंकू की पारी ने राशिद खान की हैट्रिक को फीका कर दिया जिन्होंने 17वें ओवर में मैच को गुजरात की तरफ मोड़ दिया था. उन्होंने 21 गेंद में एक चौके व छह छक्कों से 48 रन की जबरदस्त पारी खेली. उऩके अलावा केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने भी कमाल किया और 40 गेंद में 83 रन की आतिशी पारी खेली. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए विजय शंकर के 24 गेंद में नाबाद 63 रन के बूते चार विकेट पर 204 रन बनाए थे.

 

रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में बाएं हाथ के पेसर यश दयाल को निशाना बनाया. उन्होंने पहला सिक्स लॉन्ग ऑफ, दूसरा बैकबर्ड स्क्वेयर लेग, तीसरा लॉन्ग ऑफ, चौथा और पांचवां लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ा. इसके साथ ही आईपीएल में चमत्कार हो गया. इस मुकाबले के दौरान चार ओवर की अवधि में दो बार मैच का पासा पलटा. पहले ऐसा 17वें ओवर में हुआ. तब केकेआर को जीत के लिए 24 गेंद में 50 रन चाहिए थे और लक्ष्य मुमकिन लग रहा था. मगर राशिद खान ने ओवर की पहली तीन गेंद पर ही आंद्रे रसेल, सुनील नरीन और शार्दुल ठाकुर को आउट कर गुजरात का पलड़ा भारी कर दिया. मगर आखिरी ओवर के लिए अलग ही कहानी लिखी हुई थी जिसका अंदाजा किसी को नहीं था.

 

 

गुजरात की बैटिंग का हाल

 

गुजरात इस मुकाबले में रेगुलर कप्तान हार्दिक पंड्या के बिना उतरी. वे बीमारी की वजह से नहीं खेल पाए. राशिद खान ने कप्तानी का जिम्मा उठाया. उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करना पसंद किया. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 33 रन की सतर्क शुरुआत की. साहा 17 गेंद में तीन चौकों से 17 रन बनाने के बाद पहले विकेट के रूप में आउट हुए. उनके जाने के बाद गिल और साई सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े और 12वें में टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचा दिया. गिल ने 31 गेंद में पांच चौकों से 39 रन बनाए. 

 

शंकर का फिनिशिंग एक्ट

 

अभिनव मनोहर ने आते ही आक्रामक अंदाज अपनाया और उमेश यादव को लगातार तीन चौके लगाए. मगर सुयश शर्मा की गुगली ने उनके स्टंप्स बिखेर दिए. इस बीच साई सुदर्शन ने कमाल की फॉर्म जारी रखते हुए लगातार दूसरा पचासा इस सीजन में बनाया. वे सुनील नरीन के तीसरे शिकार हुए. आखिरी दो ओवर में विजय शंकर का बोलबाला रहा. उन्होंने महज 21 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए जो कि गुजरात टाइटंस की ओर से आईपीएल में सबसे तेज 50 रन रहे. शंकर ने 19वें ओवर में फर्ग्युसन को दो छक्के और दो चौके लगाए और 25 रन वसूले. आखिरी ओवर में उन्होंने शार्दुल ठाकुर को लगातार तीन छक्के ठोके. इससे गुजरात 200 के पार पहुंची. वे 63 रन बनाकर नाबाद लौटे. केकेआर की ओर से नरीन 33 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे.

 

कोलकाता की खराब शुरुआत

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने ओपनर्स रहमानुल्लाह गुरबाज (15) और नारायण जगदीशन (6) को चौथे ओवर में 28 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया. गुरबाज 12 गेंद में एक चौके व छक्के से 15 रन बनाने के बाद मोहम्मद शमी के शिकार बने तो जगदीशन को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए जोशुआ लिटिल ने वापस भेजा. मुश्किल में फंसी केकेआर की नैया को इंपैक्ट प्लेयर बनकर आए वेंकटेश अय्यर ने संभाला. उन्हें कप्तान नीतीश राणा का अच्छा साथ मिला. इन दोनों ने काउंटर अटैक करते हुए 55 गेंद में 100 रन की साझेदारी की और 13वें ओवर में टीम को 128 रन तक पहुंचा दिया. राणा के आउट होने से यह पार्टनरशिप टूटी. वे 29 गेंद में चार चौकों व तीन छक्कों से 45 रन बनाने के बाद आउट हुए.

 

अय्यर-राणा की मेहनत राशिद ने बिगाड़ी
 

अय्यर ने लगातार बड़े शॉट खेलना जारी रखा जिससे केकेआर ने रनों के अंतर को पाट दिया. मगर अल्जारी जोसफ ने उन्हें आउट कर कोलकाता को जोर का झटका दिया. अय्यर ने 40 गेंद में आठ चौकों व पांच छक्कों से 83 रन की पारी खेली. उनके जाने के बाद केकेआर की पारी लड़खड़ा गई. राशिद ने 17वें ओवर में लगातार तीन विकेट लेकर कोलकाता का स्कोर चार विकेट पर 154 से सात विकेट पर 155 कर दिया. आखिरी ओवर में गुजरात की जीत तय मानी जा रही थी लेकिन रिंकू ने सब लोगों को धत्ता बताते हुए कोलकाता के खाते में जीत के दो अंक डाल दिए.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के इन तीन खिलाड़ियों ने धोनी के लिए बहाया है खून, 2 बार मिली जीत और एक बार टाइटल से चूके
GT vs KKR: विजय शंकर की अहमदाबाद में आंधी, 8 गेंद में ठोके 5 छक्के, उड़ाई गुजरात टाइटंस की सबसे तेज फिफ्टी
चेन्नई के दो स्टार खिलाड़ी IPL 2023 के कई मैचों से बाहर, दीपक चाहर के साथ इस खिलाड़ी का खेलना भी मुश्किल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share