GT vs KKR: विजय शंकर की अहमदाबाद में आंधी, 8 गेंद में ठोके 5 छक्के, उड़ाई गुजरात टाइटंस की सबसे तेज फिफ्टी

Vijay Shankar Fifty: गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने 9 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बैटिंग से तहलका मचा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Vijay Shankar Fifty: गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने 9 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बैटिंग से तहलका मचा दिया. उन्होंने 24 गेंद में चार चौकों व पांच छक्कों की मदद से 63 रन की तूफानी पारी खेली. इससे गुजरात टाइटंस ने चार विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया.आखिरी ओवर्स के दौरान विजय शंकर ने आठ गेंद में पांच छक्के लगाए और गुजरात की ओर से सबसे तेज आईपीएल फिफ्टी ठोकने के रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने केवल 21 गेंद में 50 रन पूरे कर लिए थे. इस आंकड़े तक भी वे छक्के से ही पहुंचे.

 

शंकर एक समय 10 गेंद में 16 रन बनाकर खेल रहे थे. मगर 19वें और 20वें ओवर में उन्होंने तूफानी खेल दिखाते हुए समा बांध दिया. उन्होंने पहले लॉकी फर्ग्यूसन की नो बॉल पर चौका लगाया. फिर छक्का और चौका उड़ाया. उन्होंने 19वें ओवर की समाप्ति लॉन्ग ऑफ के ऊपर से कमाल के सिक्स के साथ की. इसके साथ ही वे 19 गेंद में 45 के स्कोर पर आ गए. आखिरी ओवर का जिम्मा शार्दुल ठाकुर को मिला. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर शंकर को कोई रन नहीं मिला. अगली तीन लेकिन सीमा रेखा के ऊपर से गई और 18 रन आए. शंकर ने ये सिक्स डीप मिडविकेट, लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारे. 

 

 

 

 

शंकर का चौथा आईपीएल पचासा

 

विजय शंकर ने आईपीएल में चौथी बार पचासा ठोका है. गुजरात के लिए उन्होंने पहली बार फिफ्टी लगाई है और पहली ही बार में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने 2020 के बाद पहली बार आईपीएल में 50 रन पूरे किए हैं. 63 रन के साथ शंकर ने आईपीएल में अपने सर्वोच्च स्कोर की बराबरी भी की. इससे पहले उन्होंने 2017 में नाबाद 63 रन बनाए थे तब वे सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे.

 

शंकर ने आईपीएल में आगाज 2014 में किया था तब उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने का मौका मिला था. मगर एक मैच के बाद अगला आईपीएल मैच खेलने के लिए तीन साल का इंतजार करना पड़ा. वे अभी तक 54 मैच इस फॉर्मेट में खेल चुके हैं और 850 रन बना चुके हैं. साथ ही उनके नाम नौ विकेट भी हैं. उन्हें आईपीएल 2022 से पहले गुजरात ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 1.40 करोड़ रुपये में लिया था.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: खुद की तेज तर्रार फील्डिंग पर रवींद्र जडेजा का बड़ा बयान, कहा- मेरे पास दूसरे फील्डर्स के मुकाबले 1-2 सेकेंड्स ज्यादा
'वॉर्नर अगर तुम सुन रहे हो तो...आईपीएल में मत आना', दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर बिफरे वीरेंद्र सहवाग
बड़ी खबर: KKR के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए कप्तान हार्दिक पंड्या, इस खिलाड़ी को मिली कमान, जानें क्या है वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share