एमएस धोनी (Ms Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर आखिरी मैच खेल लिया. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने धोनी एंड कंपनी को 6 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की टीम को सीजन की 5वीं हार मिली है. ऐसे में अब चेन्नई के लिए प्लेऑफ्स में पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो गया है. टीम को अगर प्लेऑफ्स में जगह बनानी है तो टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच मुकाबला जीतना होगा.
ADVERTISEMENT
चेन्नई ने खेला आखिरी होम ग्राउंड मैच
चेपॉक में वैसे को धोनी की सेना ने अपना आखिरी होम मुकाबला खेला लेकिन पहला क्वलीफायर और एलिमिनेटर चेपॉक में ही होना है. ये दोनों मुकाबले 23 और 24 मई को खेले जाएंगे. अगर चेन्नई की टीम नॉकआउट में पहुंचने से चूकती है तो टीम को दोबारा चेपॉक में खेलने का मौका नहीं मिलेगा. धोनी पहले ही ये कह चुके हैं कि उनका ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में बाद फैंस ने धोनी को देख खूब शोर मचाया. मैदान का वातावरण इतना तगड़ा था कि किसी ने भी अब तक ऐसा शोर नहीं देखा था. पोस्ट मैच के बाद धोनी कमेंटेटर्स से बात कर रहे थे. कमेंट्री में साइमन डोल थे और वो धोनी से सवाल पूछ रहे थे. लेकिन शोर इतना ज्यादा था कि, माही को कुछ सुनाई नहीं दे रहा था. इसके बाद धोनी ने कहा कि, मुझे आपकी आवाज नहीं सुनाई दे रही है.
धोनी ने खुद बढ़ाया स्पीकर का साउंड
हालांकि अंत में धोनी खुद ही स्पीकर के पास चले गए और स्पीकर की आवाज बढ़ा दी. इसके बाद धोनी ने सवाल सुना और फिर जवाब दिया. पोस्ट मैच के बाद का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. और इस वीडियो को देख साफ पता चल रहा है कि चेपॉक में धोनी को किस हद तक प्यार किया जाता है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: KKR से मिली हार के बाद चेन्नई पर मंडराया बड़ा खतरा, प्लेऑफ्स में पहुंचने का पूरा समीकरण आया सामने
जिस बल्लेबाज ने KKR की झोली में डाली जीत, धोनी ने उसी की जर्सी की साइन, स्पिनर ने भी नहीं छोड़ा मौका, VIDEO