IPL 2023 : 40 की उम्र में गेंदबाजी से मचाया धमाल, 2 विकेट लेने वाले अमित मिश्रा ने कहा - जब तक है आग...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के हर एक सीजन में जहां एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी निकलकर अपना नाम बनाते हैं. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के हर एक सीजन में जहां एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी निकलकर अपना नाम बनाते हैं. वहीं उम्रदराज खिलाड़ी भी किसी से पीछे नहीं है. साल 2021 के बाद आईपीएल के मैदान में वापसी करते हुए 40 साल के अमित मिश्रा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से सभी का दिल जीता. मिश्रा ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से खेलते हुए सनराइजर्स हैदरबाद के दो विकेट चटकाए और काफी किफायती गेंदबाजी की. जबकि इसके अलावा एक शानदार कैच भी लपका. इस तरह आईपीएल में दमदार वापसी करने के बाद अमित मिश्रा ने टीम के साथी क्रुणाल पंड्या से बातचीत में कहा कि जब तक अंदर आग है क्रिकेट खेलते रहेंगे.

 

जब तक आग है खेलता रहूंगा


अमित मिश्रा ने अपने गेंदबाजी स्पेल और क्रिकेट से प्यार के बारे में आईपीएल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा कि जब तक मेरे अंदर आग है, मैं क्रिकेट खेलता रहूंगा. कप्तान केएल राहुल ने मुझे पूरी आजादी दी और कहा कि जो आपको सही लगे वही कीजिए. 40 साल की उम्र में स्पिन गेंदबाजी करते हुए अमित मिश्रा ने चार ओवर के स्पेल में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए. इस तरह 40 की उम्र में आईपीएल में विकेट लेने वाले वह 8वें गेंदबाज बन गए हैं.

 

तीन हैट्रिक ले चुके हैं अमित


अमित मिश्रा आईपीएल में अभी तक दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए साल 2008, उसके बाद डेक्कन चार्जर्स के लिए साल 2011 और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2013 में हैट्रिक ले चुके हैं. इस तरह आईपीएल में एक दो नहीं बाकि तीन हैट्रिक लेने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी भी हैं. वहीं हैदराबाद के खिलाफ अपने गेंदबाजी प्लान के बारे में अमित ने कहा, "मैंने कुछ स्पेशल नहीं ट्राई किया और विकेट का सटीक आकलन किया. जिसके अनुसार गेंदबाजी करता रहा. मुझे पता चल रहा था कि बल्लेबाज कौन सी गेंद पर कब कौन सा शॉट खेल सकता है. इससे सफलता मिली."

 

मिश्रा के साथ लखनऊ की टीम में युवा स्पिनर रवि बिश्नोई भी शामिल हैं. अमित ने बिश्नोई के साथ अपनी जोड़ी के बारे में कहा, "रवि और मैं अलग-अलग तरह से गेंदबाजी करते हैं. वह काफी शानदार गेंदबाजी कर रहा है. हमारे बीच अच्छा तालमेल है और मैं जो कुछ भी उसे सिखाता हूं. उसे वह बहुत ही जल्दी सीख लेता है."

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : 40 साल की उम्र में दिखाई चीते जैसी फुर्ती, अमित मिश्रा ने पकड़ा अद्भुत कैच, देखें Video

IPL 2023, Points Table : SRH पर जीत से टॉप पर पहुंची केएल राहुल की लखनऊ, जानें अंकतालिका का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share