IPL 2023 : चेन्नई और गुजरात के बीच पहले मैच में क्या बारिश बनेगी 'काल', जानें अहमदाबाद के मौसम का हाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें यानि 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च को होगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें यानि 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च को होगा. आईपीएल के पहले मैच में पिछले बार की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैच से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी भी होगी. जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शिरकत करेंगी. अब रंगारंग शाम और फिर उसके बाद धमाकेदार मैच का फैंस बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. मगर उनके रोमांच में क्या बारिश खलल कर सकती है. क्योंकि 30 मार्च को अहमदाबाद में काफी बारिश हुई है. अब जानते हैं कि 31 मार्च यानि शुक्रवार को मैच वाले दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा.

 

30 मार्च को हुई बारिश 


गुरूवार यानि 30 मार्च की बात करें तो राजधानी दिल्ली से लेकर देश के कई हिस्सों में तेज हवाएं और बारिश देखने को मिली. इस कड़ी में अहमदाबाद में भी जमकर बारिश हुई लेकिन फैंस के लिए राहत भरी खबर ये रही कि थोड़ी ही देर बाद बारिश समाप्त हो गई. जिसके आधार पर अब सभी फैंस यही चाह रहे होंगे कि एक साल बाद जब महेंद्र सिंह धोनी अहमदाबाद के मैदान में बल्ला लेकर आएंगे तो बारिश खलल ना डाल दे.

 

मैच वाले दिन कैसा रहेगा मौसम?


अहमदाबाद में मैच वाले दिन यानि 31 मार्च को मौसम पर नजर डालें तो एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक मौसम साफ़ नजर आ रहा है. शाम को जब मैच शुरू होगा उस समय 24% से 35% आद्रता होने की उम्मीद जताई जा रही है. जबकि बारिश के आसार एक प्रतिशत भी नहीं नजर आ रहे हैं. इससे साफ है कि आईपीएल के उद्घाटन समारोह और मैच के दौरान बारिश की एक बूंद भी नहीं देखने को मिलेगी. जिससे खचाखच भरे मैदान में फैंस को पूरा रोमांच देखने को मिलने वाला है.

 

कब शुरू होगा मैच?


आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा. जबकि शाम को 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी का आगाज होगा. जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और सिंगर अरिजीत सिंह समां बांधते हुए नजर आएंगे. वहीं चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहले मैच में जीत से धमाकेदार आगाज करना चाहेगी. जबकि गुजरात की टीम अपने होम ग्राउंड में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.  

 

ये भी पढ़ें :- 

गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले CSK को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज, U-19 वर्ल्ड कप खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

एमएस धोनी हो सकते हैं बाहर, गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई को जोरदार झटका: रिपोर्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share