CSK vs LSG : चेन्नई से हार के बाद गेंदबाजों को कप्तान केएल राहुल ने लगाई लताड़, दिया ये बयान

दिल्ली कैपिटल्स को हराकर केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार आगाज किया था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दिल्ली कैपिटल्स को हराकर केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार आगाज किया था. मगर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने उसके घर में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम को 12 रनों से हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने हार का जिम्मेदार गेंदबाजों को ठहराया और कहा कि टॉस के बाद गेंदबाजी चुनना गलत फैसला नहीं था. बल्कि गेंदबाजी सटीक नहीं हुई.

 

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज चुनी लेकिन सीएसके के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ के गेंदबाजों की क्लास लगा डाली. गायकवाड़ ने 31 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के से 57 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे चेन्नई की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया. लखनऊ के लिए तीन-तीन विकेट मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने लिए. जबकि कई गेंदबाज महंगे भी साबित हुए. मार्क वुड ने भी 4 ओवर के स्पेल में 49 रन खर्च किए.

 

लाइन एंड लेंथ से भटके गेंदबाज 


लखनऊ के गेंदबाजों पर राहुल ने मैच के बाद कहा, "टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन हम उस तरह से शुरुआत नहीं कर सके जैसी चाहते थे. हमारे गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी लेकिन उन्होंने सही दिशा में गेंदबाजी नहीं की. जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. चेन्नई के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हमें इस हार से सबक लेकर अब आगे बढना होगा."

 

राहुल ने आगे कहा कि पावरप्ले यानि 6 ओवरों में 70 रन देना काफी महंगा साबित हुआ. मैच में हमने कई मौके भी गंवाए और जिससे हाथ से बाजी फिसलती गई.

 

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के बल्लेबाज अंत तक 20 ओवरों में 7 विकेट पर 205 रन ही बना सके. उन्हें 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. राहुल की टीम अब दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : 4 वाइड और 3 नो बॉल फेंकने वाले तुषार देशपांडे ने कहा - मैंने क्राइम किया लेकिन ...

IPL 2023: केकेआर का बड़ा नुकसान, स्टार ऑलराउंडर ने टीम में शामिल होने से किया मना, जानिए क्यों

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share