आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) बिना कप्तान के हैं. ऋषभ पंत कार दुर्घटना में घायल होने के चलते बाहर हो चुके हैं. एक्सीडेंट के बाद उनकी कई सर्जरी हुई हैं और वे अभी रिकवरी कर रहे हैं. लेकिन पूरी तरह ठीक होनेमें लंबा वक्त लेगा. दिल्ली उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ़ रही है. फ्रेंचाइज के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के लिए सबसे कठिन चुनौतियों में से एक ऋषभ पंत की जगह भरना है. गांगुली अभी तक फैसला नहीं कर पाए हैं कि युवा अभिषेक पोरेल और अनुभवी शेल्डन जैक्सन के बीच बेहतर कौन है. इन्हें टीम ने कोलकाता में लगाए गए कैंप में ट्रायल के लिए बुलाया था.
ADVERTISEMENT
माना जा रहा है कि पंत की गैरमौजदूगी में डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंपे जाने की संभावना है. वॉर्नर के पास आईपीएल कप्तानी का अनुभव है. वे काफी समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे हैं. हालांकि वॉर्नर की हालिया फॉर्म चिंता की बात है. लेकिन दिल्ली के पास ज्यादा ऑप्शन भी नहीं है. खबर है कि अक्षर पटेल आईपीएल 2023 में दिल्ली के उप कप्तान होंगे.
पंत के बारे में क्या बोले गांगुली
गांगुली ने कहा, ‘मैंने उनसे (पंत) कई बार बात की. जाहिर तौर पर वह चोटों और सर्जरी के बाद कठिन दौर से गुजर रहे हैं और मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं. एक साल में या कुछ सालों में हो सकता है कि वह भारत के लिए दोबारा खेले.’ क्या वह पंत को आईपीएल के दौरान कुछ समय टीम के साथ देखना पसंद करेंगे जिससे उनके उबरने में भी मदद मिल सके. गांगुली ने कहा, ‘पता नहीं. हम देखेंगे.’
दिल्ली कैपिटल्स पर गांगुली ने दी अपडेट
गांगुली के मार्गदर्शन में कोलकाता में तीन दिन का कैंप हुआ इसमें पृथ्वी शॉ, इशांत शर्मा, चेतन साकरिया, मनीष पांडे के अलावा अन्य घरेलू खिलाड़ियों ने भाग लिया. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल अभी एक महीने दूर है और सत्र अभी शुरू हुआ है. जितना क्रिकेट वे खेलते हैं उसे देखते हुए सभी खिलाड़ियों को एक साथ लाना मुश्किल है. चार या पांच खिलाड़ी ईरानी ट्रॉफी खेल रहे हैं. सरफराज की अंगुली में चोट लगी है. उनकी अंगुली में फ्रेक्चर नहीं है. उसे आईपीएल के लिए ठीक हो जाना चाहिए.’
ये भी पढ़ें
WPL 2023: मांधना के साथ डेब्यू, 3 मैच के बाद बाहर, अब 2 साल की बेटी को घर छोड़ दिल्ली कैपिटल्स के लिए बरसाएगी रन!
INDvsAUS: केएस भरत ने बताया भारत में कैसे करते हैं बैटिंग, बोले- सिर्फ डिफेंस से काम नहीं चलेगा