इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) घर पर अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अरुण जेटली स्टेडिम में खेला जा रहा है जिसमें हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली को पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश में है. जबकि गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था.
ADVERTISEMENT
दिल्ली की टीम ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खेल रही है. ऐसे में उनकी जगह 20 साल के अभिषेक पोरेल को टीम में लिया गया है.
टॉस जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हमें नहीं पता विकेट कैसा प्रदर्शन करेगी. केन को खोने का दुख है. एक टीम के रूप में हम मैनेज कर सकते हैं लेकिन उनके लिए बुरा लग रहा है. केन की जगह मिलर की टीम में एंट्री हुई है. जबकि विजय की जगह साई सुदर्शन आए हैं. हम ज्यादा बात नहीं करना चाहते बस चीजें सिंपल रखना चाहते हैं. पिच अच्छी लग रही है. ओस मिल सकता है.
वहीं वॉर्नर ने कहा कि, ये एक अच्छी विकेट लग रही है. हमें अच्छा टोटल बनाना होगा. उम्मीद है कि अपने होम ग्राउंड पर हम जीत हासिल करेंगे. एनरिक और पोरेल की एंट्री हुई है जबकि रोवमैन बाहर हैं. लंबा टूर्नामेंट हैं तो एक दो फैसले मुश्किल भरे लेने पड़ते हैं.
हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के टीमें एक बार आमने-सामने हुई हैं. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया था. आईपीएल 2022 के इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 171 रन बनाए थे. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम महज 157 रनों पर सिमट गई थी.
दोनों टीमें:
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
टाइटंस के सब्स- आर साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, अभिनव मनोहर
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, राइली रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नॉर्खिया
कैपिटल्स के लिए सब्स- ललित यादव, रोवमैन पावेल, चेतन सकारिया, मनीष पांडे, खलील अहमद
ये भी पढ़ें:
WPL 2024 सीजन में BCCI करने जा रही है बड़ा बदलाव, IPL की तरह अब इस नए फॉर्मेट में खेले जाएंगे सभी मुकाबले!
IPL 2023: 4 दिन में आईपीएल से चौथा खिलाड़ी बाहर, अब श्रेयस अय्यर की रवानगी, WTC Final भी नहीं खेलेंगे