IPL 2023: किसने कहा यह धोनी का आखिरी आईपीएल है? CSK के धाकड़ खिलाड़ी का माही के संन्यास पर बड़ा सवाल

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करने जा रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि वे आखिरी बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नज़र आएंगे. धोनी ने कहा था कि वे अपना आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई में खेलेंगे. अबकी बार आईपीएल पुराने फॉर्मेट में ही हो रहा है जहां हर टीम सात मैच अपने होम ग्राउंड में खेलेगी. ऐसे में अटकलों का बाजार गर्म है कि एमएस धोनी चेपॉक में ही आईपीएल को अलविदा कहेंगे. लेकिन सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इन अटकलों को खारिज किया है. उनका कहना है कि किसी ने नहीं कहा कि यह उनका आखिरी आईपीएल होगा.

 

दीपक चाहर ने न्यूज इंडिया स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'किसी ने नहीं कहा कि यह उनका आखिरी साल होगा. कम से कम उन्होंने (धोनी) ने तो नहीं कहा. उम्मीद है कि वह आगे खेलते रहेंगे. हमें इस तरह की किसी बात का नहीं पता. हम चाहते हैं कि वह जितना हो सके खेले.' धोनी 2008 में आईपीएल की शुरुआत से चेन्नई टीम का हिस्सा हैं. पिछले सीजन में उन्होंने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी थी लेकिन बाद में सीजन के बीच में उन्हें ही फिर से नेतृत्व संभालना पड़ा था.

 

धोनी की बैटिंग पर क्या बोले चाहर


चोट से वापसी कर रहे चाहर ने धोनी के बारे में आगे कहा, 'उन्हें पता है कि कब रिटायर होना है. हमने देखा है कि टेस्ट और इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने ऐसा कब किया. किसी और को पता नहीं होता है. मैं उम्मीद करता हूं कि वह खेलना जारी रखे. उनकी कप्तानी में खेलना सम्मान की बात है. उनके साथ खेलना सपने जैसा है. वह अच्छे रंग में हैं. जब वह इस साल आईपीएल में बैटिंग करेंगे तो आपको भी यह दिखाई देगा.'

 

चेन्नई इस सीजन अपना अभियान डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से शुरू करेगी. यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जो आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच भी होगा.

 

ये भी पढ़ें

WPL 2023 से बाहर हुई खिलाड़ी ने अदाणी की गुजरात जायंट्स को घेरा, फिटनेस के मसले पर लगाए आरोप

IPL 2023: धोनी की टीम में आया सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला धाकड़ गेंदबाज, काइल जैमीसन को किया रिप्लेस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share