इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत भारत में जब साल 2008 में हुई थी. तब किसी ने नहीं सोचा था कि दिन दूनी रात चौगुनी रफ़्तार से ये लीग पूरे वर्ल्ड की सबसे फेमस टी20 लीग बनकर उभरेगी. आईपीएल का अब पूरी दुनिया पर राज है. जिसमें एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी गेंद और बल्ले से अविश्वसनीय प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लेते हैं. जिसमें कुछ लम्हें ऐसे होते हैं जो फैंस के जेहन में हमेशा ज़िंदा रह जाते हैं. इनकी जगह किसी खिलाड़ी की चमत्कारिक पारी या मैदान में तनातनी या फिर विवाद भी ले लेता है. अब जानते हैं आईपीएल के 15 सालों के उन टॉप 5 लम्हों के बारे में, जो फैंस के दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगे.
ADVERTISEMENT
आईपीएल का आगाज और मैकुलम का बवाल
साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के आगाज का पहला मैच ही ऐसा हुआ था जो फैंस के दिलों में हेमशा जिंदा रहता है. आईपीएल के पहले 2008 सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से था. इस मैच में मैदान पर आते ही न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने 73 गेंदों पर 10 चौके और 13 छक्कों से 158 रनों की नाबाद पारी खेलकर तबाही ला दी थी. आईपीएल के आगाज में पहले मैच में मैकुलम शतकवीर बने. जिससे केकेआर ने 222 रन बनाए और आरसीबी की टीम को 82 रनों पर समेटकर 140 रनों से जीत दर्ज की थी. ये मैच फैंस को मैकुलम की पारी के लिए हमेशा याद रहने वाला है.
क्रिस गेल की सुनामी
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का बल्ला जिस दिन गरजता है. उस दिन क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में इतिहास का एक नया पन्ना जुड़ जाता है. गेल ने भी आईपीएल की रिकॉर्ड बुक में सबसे पहले दर्ज होने वाली ऐसी ही धांसू पारी खेली. आईपीएल 2013 के दौरान गेल ने 23 अप्रैल को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ यूनिवर्सल बॉस वाली पारी खेलते हुए 66 गेंदों पर अकेले 17 छक्के उड़ाए और 175 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जो आईपीएल इतिहास में अभी भी अमर है.
जब राहुल द्रविड़ ने फेंक दी थी टोपी
राहुल द्रविड़ जब बतौर खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते थे तो उनकी छवि काफी शांत स्वभाव वाली थी. मगर जबसे कोचिंग का जिम्मा उन्होंने संभाला है तबसे उनके गुस्सा होने के कई किस्से वायरल होने लगे हैं. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस अब उन्हें इंदिरा नगर का गुंडा भी कहते हैं. द्रविड़ ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की सबसे पहले कोचिंग संभाली और साल 2014 के दौरान वह डगआउट में गुस्से पर काबू नहीं रख सके.
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई के बीच मैच में अंतिम लीग मुकाबला खेला गया था. तभी मुंबई ने 15वें ओवर में 189 रन बना लिए थे और समीकरण के अनुसार राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर रही थी. लेकिन तभी अपडेट आई की अगर मुंबई के बल्लेबाज ने एक छक्का लगा दिया और 195 का स्कोर बना दिया तो राजस्थान बाहर हो जाएगी और मुंबई प्लेऑफ के लिए जाएगी. तभी मुंबई के आदित्य तारे ने जेम्स फॉल्कनर की अगली गेंद पर छक्का जड़ डाला. इस घटना पर राहुल डगआउट में झल्ला उठे और गुस्से में अपनी सीट से उठकर टोपी फेंक दी थी.
जब अंपायर से भिड़ने मैदान में घुस गए धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल के सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी को भी काफी शांत और सरल स्वभाव के लिए जाना जाता है. लेकिन आईपीएल का रोमांच ही ऐसा है कि उसमें सरोबार होकर धोनी भी खुद पर काबू नहीं रख सके और गुस्से में आकर अंपायर से बहस करने के लिए मैदान में घुस गए. दरअसल ये मामला है आईपीएल 2019 सीजन का, जब चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच के अंतिम ओवर में सीएसके को 18 रन की जरूरत थी.
राजस्थान के लिए अंतिम ओवर लेकर बेन स्टोक्स आए और उन्होंने फुलटॉस गेंद फेंकी और अंपायर उल्हास गांधी ने इसे 'नो बॉल' करार दिया. मगर इसके बाद वह इस फैसले से पीछे हट गए. इस पर धोनी को इतना गुग्सा आया कि वह बाउंड्री लाइन के बाहर डगआउट से सीधे अंपायर से बात करने मैदान के अंदर आ गए. जिस पर धोनी को मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी देना पड़ा.
जख्मी घुटनों से शेन वॉट्सन ने मचाया धमाल
आईपीएल 2019 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉट्सन ने चेन्नई के लिए एक यादगार पारी खेली थी. इस पारी के दौरान वॉट्सन का घुटना चोटिल हो गया था और उससे खून उनकी लोवर से बाहर नजर आने लगा था. मगर वॉट्सन ने हार नहीं मानी और चेन्नई के लिए 59 गेंदों पर 80 रनों की ऐसी पारी खेली. जिस पर स्टेडियम से लेकर सभी फैंस वॉट्सन की बहादुरी के कायल हो गए थे. चेन्नई भले ही खराब किस्मत के चले एक रन से फाइनल मैच हार गई मगर करोड़ों लोगों का दिल वॉट्सन ने जीता. इस मैच के बाद वॉट्सन के घुटने में 6 टांके लगे थे.
ये भी पढ़ें :-
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले नहीं मिलेगी सांस लेने की फुर्सत, जून में नई सीरीज और वेस्ट इंडीज में दो मैच बढ़े!