IPL 2023: कप्तान चोटिल, ट्रॉफी का कैबिनेट सूखा, नए कोच के साथ क्या KKR पलटवार करने के लिए तैयार? देखें पूरा स्क्वॉड

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की वो टीम है जो कागज पर धांसू दिखती है लेकिन मैदान पर अक्सर टीम धोखा दे देती है. शाहरुख खान की टीम 2 बार की आईपीएल चैंपियन टीम रह चुकी है. टीम ने साल 2012 और 2014 में टाइटल्स जीता था. लेकिन तब से अब तक टीम एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. टीम साल 2021 में टाइटल जीत के बेहद करीब आई थी लेकिन फाइनल में उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उस वक्त टीम में बड़ा बदलाव किया जब टीम ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया. हालांकि इसके बावजूद 2022 सीजन टीम के लिए बेहद बुरा रहा. टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और टीम 7वें पायदान पर रही.

 

इस साल टीम ने 16 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं की इस साल की केकेआर कैसी दिखती है.

 

केकेआर ने नीलामी में कुल 8 खिलाड़ियों को अपनी टीम में खरीदा जिसमें भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन देखने को मिला. टीम ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को टीम में शामिल किया. वहीं टीम में लिटन दास भी आए हैं. इसके अलावा मनदीप सिंह, डेविड वीसे पर भी पैसे बरसे.

 

टीम में काफी गहराई


केकेआर की टीम में काफी ज्यादा गहराई है. लेकिन श्रेयस अय्यर की चोट ने टीम की प्लानिंग बिगाड़ दी है. अय्यर टीम के कप्तान हैं लेकिन गंभीर पीठ की चोट के चलते वो पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में पहली बार लेजेंड्री रणजी ट्रॉफी हेड कोच चंद्रकांत पंडित यहां दूसरे भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने की कोशिश करेंगे. ये सीजन रिंकू सिंह के लिए बेहद अहम होने वाला है जो प्लेइंग 11 में रेगुलर जगह बनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. पिछले सीजन रिंकू ने धांसू प्रदर्शन किया था. ऐसे में इस सीजन भी उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.

 

अय्यर की चोट के चलते अबतक केकेआर की टीम ये फैसला नहीं ले पाई है कि टीम का कप्तान कौन होगा. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें टीम की कमान मिल सकती है. इसमें शाकिब अल हसन, टिम साउदी सबसे ऊपर हैं. हसन के साथ केकेआर शुरुआत कर सकती है क्योंकि उन्हें कप्तानी का अनुभव है. इसके अलावा साउदी भी न्यूजीलैंड के कप्तान हैं और वो भी इस रोल को निभा सकते हैं.

 

नीलामी में टीम ने अपने गैप्स को पूरी तरह भर दिया था. टीम ने दो अलग अलग विकेटकीपरों को रखा. एक नारायण जगदीशन और दूसरे रहमानुल्लाह गुरबाज हैं. लॉकी फर्ग्यूजन को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इसके अलावा आंद्रे रसेल टीम की सबसे मजबूत ताकत हैं. उनके अलावा उमेश यादव, साउदी और शार्दुल भी टीम के अहम खिलाड़ी हैं. बता दें कि कोलकाता को अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा.

 

कप्तान- श्रेयस अय्यर (चोटिल)
कोच- चंद्रकांत पंडित
होम ग्राउंड- ईडन गार्डन्स
आईपीएल ट्रॉफी- 2
मालिक- रेड चिली एंटरटेनमेंट

 

कोलकाता नाइट राइडर्स


श्रेयस अय्यर (कप्तान, चोटिल), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, नीतीश राणा, एन जगदीशन, शाकिब अल हसन, मनदीप सिंह, लिटन दास, डेविड वीसे, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजड़ोलिया, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: क्या है Impact Player Rule जिससे एक टीम में 12 खिलाड़ी खेलेंगे, यहां जानिए पूरी जानकारी

IPL की कहानी: इस वजह से शुरू हुआ था आईपीएल, बीसीसीआई ने जिसे जोकर क्रिकेट कहकर नकारा उसी ने भरी तिजोरियां


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share