LSG vsDC IPL 2023: मायर्स और मार्क वुड के आगे दिल्ली कैपिटल्स का डिब्बा गोल, लखनऊ ने 50 रन से दी करारी शिकस्त

LSG vs DC IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2023 के अपने अभियान का आगाज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ जीत से किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

LSG vs DC IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2023 के अपने अभियान का आगाज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ जीत से किया. काइल मायर्स के 73 रन के बाद मार्क वुड (Mark Wood) की कहर बरपाती बॉलिंग (14 रन पर 5 विकेट) के बूते उसने लखनऊ ने 50 रन से मैच अपने नाम किया. उसने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 193 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली कप्तान डेविड वॉर्नर (56) के अर्धशतक के बावजूद 143 रन ही बना सकी. दिल्ली की बैटिंग को वुड की पेस ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया जिन्होंने चार ओवर के अपने कोटे में महज एक बाउंड्री दी. उन्होंने पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान और अक्षर पटेल जैसे बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया. 

 

दिल्ली ने बैटिंग की शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज में की थी. पृथ्वी शॉ और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 26 गेंद में ही 41 रन जोड़ दिए थे. मगर मार्क वुड की पेस ने दिल्ली का खेल बिगाड़ दिया. उन्होंने लगातार दो गेंदों में शॉ (12) और मिचेल मार्श (0) को बोल्ड किया और लखनऊ को हावी कर दिया. इसके बाद तो दिल्ली की टीम बैकफुट से आगे बढ़ ही नहीं सकी. सरफराज खान चार रन बनाकर वुड की पेस का शिकार हुए तो रॉवमैन पॉवेल को रवि बिश्नोई की गुगली ने फंसाया. राइली रूसो ने 20 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 30 रन बनाकर कप्तान वॉर्नर के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की मगर बिश्नोई की फिरकी ने उन्हें भी फंसा लिया. इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए अमन खान भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और चार रन बनाने के बाद आवेश खान की पेस में फंसे. एक छोर पर लड़ रहे वॉर्नर ने अर्धशतक पूरा किया मगर बढ़ती रनरेट का दबाव उन्हें भी ले डूबा. वे सात चौकों से 56 रन बनाने के बाद आवेश की गेंद पर आउट हुए.

 

लखनऊ की बैटिंग का हाल


इससे पहले काइल मायर्स ने आईपीएल डेब्यू में ही धूम मचाते हुए 73 रन की तूफानी पारी खेली और लखनऊ के बड़े स्कोर की नींव रख दी. हालांकि टीम के कप्तान राहुल चौथे ओवर में चेतन साकरिया की गेंद पर आउट हो गए. वे आठ रन बना सके. इसके बाद पावरप्ले में दिल्ली के बॉलर्स ने लखनऊ को रन बनाने का कोई आसान मौका नहीं दिया. छह ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 30 रन था. इकाना स्टेडियम की पिच पर गेंद न केवल स्विंग हो रही थी बल्कि रुककर भी आ रही थी. मगर पावरप्ले के बाद मायर्स का जलवा देखने को मिला. उन्होंने सातवें ओवर में मुकेश कुमार को दो छक्के ठोके. फिर अक्षर पटेल को चौका-छक्का जमाया. कुलदीप यादव को छक्का ठोककर उन्होंने 28 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. उन्होंने फिर अक्षर को लगातार दो और कुलदीप को एक सिक्स लगाया.

 

आखिरी ओवर्स में लगाया रनों को धक्का


दूसरी तरफ दीपक हुड्डा 18 गेंद में 17 रन की सुस्त पारी खेलने के बाद कुलदीप के शिकार हो गए. अगले ही ओवर में अक्षर ने मायर्स के तूफान को रोका और उन्हें बोल्ड कर दिया. मार्कस स्टोइनिस भी एक छक्के के सहारे 12 रन बनाने के बाद खलील अहमद की गेंद पर विकेट के पीछे सरफराज को कैच दे बैठे. इससे लखनऊ का स्कोर चार विकेट 117 रन हो गया. मगर निकोलस पूरन ने अपने इरादे जाहिर किए और चौका और छक्का लगाकर लखनऊ की रनरेट को बनाए रखा. 17वें ओवर से दो छक्कों व एक चौके की मदद से 19 रन आए और लखनऊ के 150 रन पूरे हो गए. खलील ने 19वें ओवर में पूरन की पारी का अंत किया. वे 21 गेंद में 36 रन बनाकर लौटे. आखिरी कुछ गेंदों में काफी ड्रामा दिखा जब आयुष बडोनी ने एक चौका और लगातार दो छक्के लगाए. वे पारी की सैकंड लास्ट गेंद पर आउट हुए. आखिरी गेंद के लिए लखनऊ ने के गौतम को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर लिया जिन्होंने छक्के के साथ पारी का अंत किया. 

 

ये भी पढ़ें

PBKS vs KKR: राजपक्षा की बैटिंग और अर्शदीप की बॉलिंग से पंजाब ने केकेआर को धोया, बारिश में बहे कोलकाता के जीत के अरमान

IPL 2023: ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने खास अंदाज में दिया ट्रिब्यूट, टीम के डगआउट पर लटकाई 17 नंबर की जर्सी
IPL 2023 से बाहर हुए केन विलियमसन, ये तीन खिलाड़ी अब GT में ले सकते हैं उनकी जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share