IPL 2023: लॉर्ड शार्दुल ने खेली ऐसी पारी, पूरा स्टेडियम खड़े होकर पीटने लगा ताली, गेंदबाजों का निकाला कचुम्बर, पीछे छूटे रसेल- ब्रावो

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स के मुकाबले में केकेआर ने अपनी धांसू बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी को 205 रन का विशाल टारगेट दिया है. एक समय ऐसा लग रहा था कि कोलकाता की पूरी टीम 100 रन भी नहीं छू पाएगी. लेकिन अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने अर्धशतक जमा टीम को अच्छी शुरुआत दी. लेकिन दूसरे छोर से और कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया. हालांकि क्रीज पर फिर एक ऐसी जोड़ी आई जिसने आरसीबी के गेंदबाजों की खूब धुनाई की.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स के मुकाबले में केकेआर ने अपनी धांसू बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी को 205 रन का विशाल टारगेट दिया है. एक समय ऐसा लग रहा था कि कोलकाता की पूरी टीम 100 रन भी नहीं छू पाएगी. लेकिन अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने अर्धशतक जमा टीम को अच्छी शुरुआत दी. लेकिन दूसरे छोर से और कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया. हालांकि क्रीज पर फिर एक ऐसी जोड़ी आई जिसने आरसीबी के गेंदबाजों की खूब धुनाई की.

 

लॉर्ड शार्दुल की आग पारी


शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह पर एक समय पूरी टीम की जिम्मेदारी आ गई थी कि तभी शार्दुल ने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए. इसका नतीजा ये रहा कि, इस बल्लेबाज ने मात्र 20 गेंद पर अर्धशतक ठोक खास कमाल कर दिया. शार्दुल अब इस एडिशन में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

 

 

 

89 के कुल स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. लेकिन इसके बाद शार्दुल और रिंकू ने धमाकेदार पारी खेल टीम के स्कोर को 192 रन तक पहुंचा दिया. रिंकू सिंह का इसके बाद अगला विकेट गिरा लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे. इस बल्लेबाज ने 33 गेंद पर 46 रन बनाए. अपनी पारी में रिंकू ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए.

 

वहीं शार्दुल ठाकुर टीम के स्कोर को 200 तक लेकर गए और 29 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 68 रन ठोके. अपनी पारी में शार्दुल ने 234.48 की औसत से कुल 9 चौके और 3 छक्के लगाए. शार्दुल जब आउट हुए तो पूरा स्टेडियम खड़े होकर ताली बजा रहा था. वहीं केकेआर के खिलाड़ियों ने भी उन्हें सलाम ठोका.

 

नंबर 7 पर सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज


शार्दुल ने अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है. शार्दुल अब आईपीएल इतिहास में नंबर 7 पर सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले नंबर पर आंद्रे रसेल हैं. रसेल ने साल 2018 में चेन्नई के खिलाफ नाबाद 88 रन बनाए थे. ऐसे में इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो, दूसरे पर दिनेश कार्तिक और तीसरे पर आंद्रे रसेल हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: दीपक चाहर का बड़ा बयान, कहा- धोनी तभी बीच में आते हैं जब कोई खिलाड़ी...

IPL 2023: KKR के खिलाफ मुकाबले के बीच RCB को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share