आईपीएल तीन साल बाद पुराने फॉर्मेट में लौट आया है. अब 16वां सीजन एक बार फिर से होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसके साथ ही आईपीएल 2023 से ओपनिंग सेरेमनी की भी वापसी हो रही है. करीब चार साल बाद आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी होने जा रही है. आखिरी बार 2018 में ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी. आईपीएल 2023 ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2023 Opening Ceremony) अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings) के बीच पहले मुकाबले से ठीक पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. इसमें कई फिल्मी सितारे और गायक हिस्सा लेंगे और आईपीएल के धूमधड़ाका क्रिकेट से पहले फैंस के चेहरों पर रौनक लाएंगे.
ADVERTISEMENT
इस बार की आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और सिंगर अरिजीत सिंह के शामिल होने की पुष्टि हो गई है. आईपीएल ने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इन दोनों के शामिल होने की जानकारी दी है. इनके अलावा रश्मिका मंदाना, टाइगर श्रॉफ के भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने की खबर है. माना जा रहा है कि ओपनिंग सेरेमनी काफी भव्य और रंगारंग अंदाज में कराई जाएगी. इस दौरान लेज़र शो भी कराया जा सकता है. ओपनिंग सेरेमनी के दौरान हालांकि सभी 10 टीमों के कप्तान मौजूद नहीं रहेंगे.
2019 के बाद से नहीं हो रही ओपनिंग सेरेमनी
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी 2008 में टूर्नामेंट के शुरुआत से ही सितारों से सजी रही है. इनमें सलमान खान, पिटबुल, एकॉन, शाहरुख खान, श्रिया सरण, कटरीना कैफ जैसे सितारे परफॉर्म कर चुके हैं. हालांकि 2018 के बाद से ओपनिंग सेरेमनी नहीं हो रही है. 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद बीसीसीआई ने इसे रद्द कर दिया था. उसने ओपनिंग सेरेमनी का पैसा सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारों को डॉनेट कर दिया था.
कोरोना के चलते पिछले तीन साल नहीं हुई ओपनिंग सेरेमनी
फिर 2020, 2021 और 2022 में कोरोना के चलते बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी से दूरी बरती 2020 में तो पूरा टूर्नामेंट ही यूएई में हुआ था तो 2021 में दूसरा हाफ यूएई में कराया गया था. 2022 में आईपीएल भारत आ गया था लेकिन लीग स्टेज के सभी मुकाबले में महाराष्ट्र में ही कराए गए थे. ऐसे में पिछली बार भी ओपनिंग सेरेमनी नहीं कराई गई.
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी को अपनी कप्तानी में खिलाना मुश्किल था, स्टीव स्मिथ ने 6 साल बाद बताया आईपीएल का बड़ा रहस्य
विराट कोहली ने बेची अपनी कई लग्जरी और महंगी कारें, जानिए क्यों खाली किया गाड़ियों का काफिला