IPL 2023, Playoff : लखनऊ से हार के बाद अब कैसे मुंबई तय करेगी प्लेऑफ का सफर, जानें सभी समीकरण

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को आईपीएल के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने हार का सामना करना पड़ा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को आईपीएल के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए इन दिनों हर एक मुकाबले काफी महत्वूर्ण हो चले हैं. मुंबई को प्लेऑफ के लिए मजबूत दावा पेश करने के लिए बचे हुए दोनों लीग मुकाबले जीतने थे. लेकिन लखनऊ के खिलाफ 5 रन की हार से अब मुंबई इंडियंस के लिए आगे की राह थोड़ी मुश्किल हो चली है. जिसमें उसे कई टीमों से कड़ी टक्कर मिल सकती है. जानते हैं कि अब मुंबई आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में कैसे जगह बना सकती है.

 

मुंबई के लिए जीत है जरूरी 


लखनऊ के खिलाफ मुंबई अगर मैच जीत जाती और उसके बाद अंतिम मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी जीत लेती तो 18 अंकों के साथ टॉप-2 में फिनिश कर सकती थी. लेकिन अब मुंबई के लिए टॉप-2 में रहने से ज्यादा टॉप-4 में रहना महत्वपूर्ण हो गया है. मुंबई को अगर टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जाना है तो अंतिम लीग मुकाबला अपने घरेलू मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हर हाल में जीतना पड़ेगा. अन्यथा प्लेऑफ में जाने के लिए उनके रास्ते धुंधले हो जाएंगे.

 

पहला समीकरण 


अगर मुंबई अपना अंतिम मैच हैदराबाद के खिलाफ जीत लेती है तो 16 अंकों से लीग स्टेज समाप्त करेगी. जिसके बाद उसे कुछ भाग्य का सहारा भी चाहिए होगा. दिल्ली और चेन्नई के बीच मैच में कोई भी जीते. उससे फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन केकेआर को अपने मैच में लखनऊ को हराना होगा. जबकि आरसीबी और पंजाब को अपने बचे हुए दो मुकाबलों में से कम से कम एक मुकाबला हारना होगा.

 

दूसरा समीकरण 


अगर केकेआर की टीम लखनऊ को नहीं हरा पाती है और आरसीबी व पंजाब अपने बचे हुए दोनों मैच जीत लेती है. तब तीन टीमों मुंबई, पंजाब और आरसीबी के 16-16 अंक हो जाएंगे. इनमें वही टीम बाजी मारेगी. जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा. पंजाब का नेट रन रेट वर्तमान में सबसे खराब है. जबकि इसके बाद मुंबई और आरसीबी का नेट रन रेट सबसे बेहतर चल रहा है. इस तरह तीन टीमों के बीच नेट रन रेट काफी मायने रखने वाला है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी और स्मिथ को लेकर ट्वीट वायरल, पूर्व कप्तान बोला- 'ये तो बताओ उसने मुझे आउट कब किया'
रोहित शर्मा की टीम के गेंदबाज पर पीटरसन का बड़ा बयान, कहा- 'नेशनल टीम में खेलने का सपना खत्म, सिर्फ फ्रेंचाइज क्रिकेट ही खेलो'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share