IPL 2023: गुजरात- चेन्नई के बीच धांसू मैच की उम्मीद, लेकिन इन खिलाड़ियों की टक्कर सबसे ऊपर

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टक्कर एमएस धोनी (Ms Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी. शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं. अब तक इस बल्लेबाज ने 16 मैचों में कुल 851 रन ठोक दिए हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टक्कर एमएस धोनी (Ms Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी. 16वें एडिशन में दोनों टीमों ने पहला मैच भी एक साथ ही खेला था और अब फाइनल में भी यही दोनों टीमें आमने सामने हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जो टीम जीतेगी वो इतिहास बनाएगी. अब तक दोनों टीमों के बीच इस सीजन कुल दो मुकाबले खेले गए जिसमें एक में चेन्नई और दूसरे में गुजरात ने बाजी मारी.  ऐसे में फाइनल में धांसू मुकाबले की उम्मीद है लेकिन कुछ टक्कर ऐसी होगी जिसपर सभी की नजरें होंगी.

 

गिल vs चाहर

 

शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं. अब तक इस बल्लेबाज ने 16 मैचों में कुल 851 रन ठोक दिए हैं और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. पिछले 4 मुकाबलों में गिल ने तीन शतक जमाए हैं. लेकिन दूसरे छोर से चेन्नई के दीपक चाहर गिल को पावरप्ले में तंग कर सकते हैं. चाहर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक उन्होंने कुल 12 विकेट लिए हैं.

 

चेन्नई के ओपनर vs मोहम्मद शमी

 

चेन्नई के ओपनर्स डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 625 रन और 564 रन ठोके हैं. आईपीएल के 15 मैचों में शमी ने सबसे ज्यादा 28 विकेट लिए हैं. अगर दोनों बल्लेबाज शुरुआत में शमी की गेंद खेल जाते हैं तो टीम को फायदा पहुंच सकता है. लेकिन अगर शमी इन दोनों को आउट कर देते हैं तो गुजरात को फायदा मिल जाएगा.

 

मिडिल ओवरों में राशिद और नूर अहमद 

 

अफगानिस्तान के स्पिनर्स यानी की राशिद खान और नूर अहमद गुजरात के लिए आईपीएल में धमाल कर रहे हैं. ऐसे में इन दोनों पर मिडिल ओवरों में बड़ी जिम्मेदारी होगी. क्योंकि चेन्नई के बल्लेबाज स्पिन को काफी बेहतरीन ढंग से खेलते हैं. ऐसे में ये देखना होगा कि कौन किसपर भारी पड़ता है.
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: विराट कोहली के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर शुभमन गिल का निशाना, CSK के खिलाफ बनाने हैं सिर्फ इतने रन

IPL 2023 Final, CSK vs GT : चेन्नई और गुजरात में कौन सी टीम बनेगी चैंपियन, सुनील गावस्कर ने कहा - मेरा दिल हमेशा...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share