LSG vs GT: लखनऊ के 40 साल के स्पिनर ने लसिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की, ऐसा करने वाले बने IPL के तीसरे गेंदबाज

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर अमित मिश्रा

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. मिश्रा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. अमित मिश्रा ने श्रीलंका के लेजेंड गेंदबाज लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है और अब वो आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मिश्रा ने ये उपलब्धि गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए हासिल की.

 

अमित मिश्रा ने रचा इतिहास


लखनऊ के अमित मिश्रा ने मलिंगा के 170 विकेटों की बराबरी कर ली है. उन्होंने गुजरात के अभिनव मनोहर को आउट कर ये उपलब्धि हासिल की. लखनऊ सुपर जायंट्स से पहले अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल चुके हैं. मिश्रा ने 158 मैचों में 23.77 की औसत और 7.35 की इकॉनमी के साथ कुल 170 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा 17 रन देकर 5 विकेट है.

 

मलिंगा अपने पूरे आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले हैं. साल 2009 से लेकर 19 तक मलिंगा मुंबई के लिए खेले हैं. मलिंगा ने 122 मैचों में 19.79 की औसत और 7.14 की इकॉनमी के साथ कुल 170 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा 13 रन देकर 5 विकेट है.

 

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 161 मैचों में कुल 183 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 23.82 और इकॉनमी 8.38 की रही है. ब्रावो का बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा 22 रन देकर 4 विकेट है. आर अश्विन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. अश्विन के नाम 159 विकेट हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

LSG vs GT : 50 गेंद 66 रन...हार्दिक की टेस्ट क्रिकेट वाली बैटिंग से भड़के गुजरात के फैंस, जमकर लगाई लताड़

IPL 2023: LSG के कप्तान केएल राहुल ने छोड़ा राहुल द्रविड़ को पीछे, सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड पर भी मंडराया खतरा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share