मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने साबित कर दिया कि वो भविष्य में टीम इंडिया का हिस्सा जरूर बनेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जब पूरी टीम ढह गई तो एक छोर से सिर्फ तिलक वर्मा खड़े रहे और आरसीबी के गेंदबाजों की धुनाई करते रहे. ये बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहा और 46 गेंद पर 84 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 171 रन तक पहुंचा दिया. एक समय मुंबई ने 48 के कुल स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन पिछले साल इंडिया ए टीम में शामिल किए गए तिलक ने अपनी धांसू बल्लेबाजी से आग लगा दी.
ADVERTISEMENT
तिलक ने अपनी पारी में कई बेहतरीन शॉट्स खेले जिसे देख पूर्व क्रिकेटर भी हैरान रह गए. हालांकि अंतिम गेंद पर तिलक ने वो कर दिखाया जो शायद कोई फैन नहीं भुला पाएगा. 2 अप्रैल 2011 को टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. धोनी ने आखिरी छक्का मारा था और कल तिलक वर्मा ने भी धोनी के अंदाज में हेलीकॉप्टर शॉट जड़ दिया. इस शॉट को देख आरसीबी के फैंस भी हैरान रह गए.
धोनी से लिया था गुरु मंत्र
तिलक ने 182.61 की औसत से बल्लेबाजी की और अपनी पारी में 4 छक्के और 9 चौके लगाए. ऐसे में तिलक का छक्का देख फैंस को साल 2022 की याद आ गई जब चेन्नई और मुंबई का मुकाबला खत्म होने के बाद तिलक ने धोनी ने गुरु मंत्र लिया था. दरअसल पिछले साल तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस धोनी के पास पहुंचे थे और दोनों ने माही से गुरु मंत्र लिया था. मुंबई इंडियंस ने दोनों की तस्वीर भी शेयर की थी.
तिलक की पारी पर फिरा पानी
आरसीबी और मुंबई मैच की बात करें तो मुंबई को बेहद खराब शुरुआत मिली जब इशान किशन 10, रोहित शर्मा 1 और कैमरन ग्रीन 5 रन बनाकर चलते बने. सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर पाए और 15 रन पर आउट हो गए. इसके बाद तिलक ने पारी को संभाला और पहले 100 और फिर 150 का आंकड़ा पार किया. तिलक की बल्लेबाजी देख आरसीबी के फैंस भी ताली बजाने लगे. लेकिन विराट और डुप्लेसी के बीच हुई पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी ने तिलक की पारी पर पानी फेर दिया और मुंबई ने ये मैच 8 विकेट से गंवा दिया.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: पचासा ठोकने के मामले में विराट कोहली ने रचा इतिहसा, ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज
IPL 2023: जीत के बाद बोले कोहली, MI-CSK के बाद हमने किया है सबसे ज्यादा बार क्वालीफाई, इस गेंदबाज के लिए कहा- 'ये तो छक्के ही नहीं खाता'