इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का इशारा किया है. उनका कहना है कि भारत में इस साल के आखिर में होने वाला 50 ओवर का वर्ल्ड कप वनडे फॉर्मेट का उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. मोईन अली टी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाना और इंग्लिश टीम में नए चेहरों के लिए मौका देना चाहते हैं. वे टेस्ट क्रिकेट खेलना पहले ही छोड़ चुके हैं. उन्होंने अभी तक 129 वनडे खेले हैं और 25.13 की औसत के साथ 2212 रन बनाए हैं और 99 विकेट लिए हैं. वे अब आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. इस टीम में भी वे काफी अहम भूमिका निभाते हैं.
ADVERTISEMENT
मोईन ने talksport.com को बताया, 'मुझे लगता है कि यह लॉजिकल और समझदारी भरा फैसला है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे ही यह फॉर्मेट मुश्किल हो जाता है. 50 ओवर फील्डिंग करना आसान नहीं होता और यह तय है कि मैं ऐसा (संन्यास का फैसला) करूंगा. मैं अब 35 का हूं, 26 का नहीं हूं. मैं करियर की ढलान पर हूं और मेरी खुशी कहीं ओर है. मैं खेलना चाहता हूं लेकिन अगर कोई अच्छा कर रहा है और वे तैयार होने के साथ ही मुझसे बेहतर हैं तो वे खेलना डिजर्व करते हैं.'
मोईन की गिनती सफेद गेंद क्रिकेट के आला दर्जे के खिलाड़ियों में होती है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वर्ल्ड कप दोबारा जीतना उनका लक्ष्य और सपना है. उन्होंने कहा, 'मैं लक्ष्य नहीं बनाता हूं. लेकिन मैं वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि वर्ल्ड कप जीते. फिर देखते हैं.'
किन खिलाड़ियों पर है मोईन का फोकस
इस ऑलराउंडर का मानना है कि इंग्लैंड को अगले वर्ल्ड कप के लिए लियम लिविंगस्टन और विल जैक्स जैसे खिलाड़ियों को तैयार करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा कि संन्यास ले लूंगा या नहीं लूंगा. यह वह समय हो सकता है जहां मैं यह सोचूं कि मेरा समय हो गया और अब मैं लिविंगस्टन और जैक्सी को देखता हूं और सोचता हूं कि इन्हें अगले वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना चाहिए. मैंने फैसला नहीं किया है लेकिन ऐसा विचार है कि क्या करना चाहता हूं.'
बकौल मोईन, ‘जब मैं खिलाड़ियों को आते हुए देखता हूं तो इससे मुझे काफी खुशी मिलती है. हमारे और टीम के लिए क्या अच्छा है और कौन हमें चैंपियन बना सकता है यह ज्यादा जरूरी है और यही बड़ी तस्वीर है. मैं कभी भी बेसब्र नहीं रहा. मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है और इंग्लैंड के लिए खेलने में मजा आता है. लेकिन यही सबकुछ नहीं है और कभी भी ऐसा नहीं रहा है.’
ये भी पढ़ें
WTC Final के लिए टीम इंडिया ने कमर कसी, IPL में ड्यूक बॉल से होगी प्रैक्टिस, लंदन में लगेगा कैंप