Mohammed Siraj Bowling: 'मैंने बहुत मार खाई है...' मोहम्मद सिराज को आईपीएल में बेस्ट बॉलिंग के बाद आए पुराने दिन

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 21 रन देकर चार विकेट लिए और

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 21 रन देकर चार विकेट लिए और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 24 रन से जीत दिलाई. उन्होंने इस प्रदर्शन के बाद कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बॉलिंग पर काफी काम किया था. इसी का अब नतीजा देखने को मिल रहा है. हालिया समय में मोहम्मद सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज बनकर उभरे हैं. इस साल की शुरुआत में वह वनडे के नंबर वन गेंदबाज बने थे. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में सिराज ने आरसीबी को दो कामयाबी पावरप्ले में दिलाई. फिर आखिरी ओवर्स में बॉलिंग करते हुए 19वें ओवर में दो शिकार किए. इसके साथ उन्होंने आईपीएल में सबसे अच्छा बॉलिंग प्रदर्शन किया.

 

आरसीबी-पंजाब के बीच मुकाबले के बाद उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन मेरे लिए काफी अहम रहा. इससे पहले मैं काफी नीचे चला गया था क्योंकि पहले मैं हर बार मार खाता था. मैंने लॉकडाउन में जिम ट्रेनिंग, बॉलिंग और मैं अच्छा खेल दिखाना चाहता था. वनडे में भी मेरी रिद्म अच्छी थी, मेरा कॉन्फिडेंस ऊपर था और उसी को मैं इस आईपीएल सीजन में लेकर आया.' सिराज अभी आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं. उन्होंने छह मैचों में 13.41 की औसत से 12 विकेट लिए हैं.

 

पावरप्ले के डॉन हैं सिराज


यह सिराज का ही कमाल है कि आरसीबी ने इस सीजन में छह में से पांच मैच में पावरप्ले में विरोधी टीम के कम से कम दो विकेट गिराए हैं. सीएसके के खिलाफ इकलौता मैच था जिसमें बैंगलोर पहले छह ओवर में केवल एक विकेट ले पाया था. सिराज ने अथर्व ताइडे के रूप में पहला विकेट लिया. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'पहली गेंद थोड़ी छोटी थी. फिर मैंने थोड़ा आगे डालने का सोचा क्योंकि गेंद स्विंग हुई थी. यही सोचकर आगे गेंद डाली क्योंकि पावरप्ले में विकेट लेने पर विरोधी टीम दबाव में आ जाती है.'

 

फील्डिंग पर क्या बोले सिराज


पंजाब के खिलाफ मुकाबले में सिराज ने हरप्रीत भाटिया को रन आउट किया. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं अच्छा ही फील्डर हूं बस कभी कभी गलती हो जाती है. मैं हमेशा खेल के हर पहलू में सुधार करना चाहता हूं जिससे कि मैं टीम को किसी भी तरह से निराश नहीं करूं.'

 

ये भी पढ़ें

PBKSvsRCB: विराट कोहली ने पंजाब किंग्स को हराने के बाद क्यों कहा- इस जीत से आरसीबी अजेय नहीं हो गई
Matheesha Pathirana: धोनी ने बल्लेबाजों को बोल्ड करने का वायरल वीडियो देखा और बुला लिया, अनसॉल्ड रहने के बाद ऐसे बने CSK का हिस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share