MS Dhoni Bat: महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अभी आईपीएल 2023 खेलने में बिजी हैं. वे चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं और टीम को प्लेऑफ में ले जाने की कवायद में जुटे हुए हैं. इस सीजन में एमएस धोनी तूफानी अवतार में खेल रहे हैं. वे इस बार क्रीज पर उतरते ही चौके-छक्के बरसा रहे हैं. इस सीजन में पांच मैच के बाद उनकी स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर की है और वे छह छक्के अभी तक लगा चुके हैं जबकि उन्होंने महज 28 गेंदों का ही सामना किया है. धोनी के खेल के साथ ही उनके बल्ले को लेकर भी काफी उत्सुकता रहती है.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक की खास पेशकश 'पिकनिक विद विकनिक' में धोनी के बल्ले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां सामने आई. इसमें सरीन स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक जतिन सरीन ने बताया कि धोनी किस तरह के बल्ले से खेलते हैं और अपने बल्ले में उन्हें किस तरह की चीजें चाहिए होती हैं. उनके बल्ले का वजन 1200 ग्राम से ऊपर रहता है. आमतौर पर बल्लेबाज 1130 और इससे ऊपर के वजनी बल्लों से खेलते हैं. उन्होंने बताया कि धोनी नीचे से राउंड शेप के बल्ले से खेलते हैं. उनके इस तरह का बल्ला रखने के बाद आजकल सभी क्रिकेटर बल्ले की नीचे से शेप राउंड की रखते हैं. मगर धोनी भी अपने बल्ले की शेप में 50 साल पुराना फॉर्मूला आजमाते हैं. 50-60 साल पहले बल्ले नीचे से राउंड शेप में ही हुआ करते थे.
सरीन ने बताया कि नीचे से राउंड शेप होने से बल्ले को पावर मिलती है. साथ ही बल्ला मजबूत होता है और अगर नीचे वाले हिस्से पर भी गेंद लगती है तो वह दूर तक जाती है. धोनी के बल्ले की पसंद पर उन्होंने बताया, 'वह अपने बल्ले को लेकर काफी चूजी हैं. उन्हें पता है कि मेरा बल्ला किस तरह का होना चाहिए. उनके बल्ले की एक तय शेप और वजन है. बल्ले का हैंडल वगैरह सब एक जैसे होने चाहिए. उनके बल्ले का वजन 1250 ग्राम है. बल्ले की ग्रिप भी उन्होंने सेट कर रखी है और उसी को रखते हैं.'
इस बार धोनी ने बल्ले पर Ton स्टीकर लगाया है. उन्होंने खुद ही यह फैसला किया है. पिछले सीजन में वे एसएस स्टीकर वाले बल्ले से खेले थे. सरीन स्पोर्ट्स ने Thala रेंज वाले बल्ले भी मार्केट में उतारे हैं.