रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को हराने के बाद कहा कि उनकी टीम न तो अजेय है न ही खराब है. अंक तालिका की पॉजीशन उनकी टीम की पहचान नहीं है. आरसीबी ने पंजाब को 24 रन से मात दी. उसने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 174 रन बनाए. फाफ डुप्लेसी ने 84 रन की पारी खेली तो कोहली ने 59 रन बनाए. फिर पंजाब को 18.2 ओवर में 150 रन पर समेट दिया. ऐसा मोहम्मद सिराज के चार विकेटों की वजह से हुआ.
ADVERTISEMENT
पंजाब को सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की छह मैच में तीसरी जीत रही. इससे बैंगलोर अंक तालिका में अब पांचवें नंबर पर आ गई है. अब पॉइंट्स टेबल में पांच टीमें हैं जिनके छह-छह अंक हैं. मगर आरसीबी बेहतर नेट रनरेट के चलते मुंबई इंडियंस व पंजाब किंग्स से आगे है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स व गुजरात टाइटंस से पीछे है.
मैच के बाद विराट ने कहा, 'इस मैच से हम न तो अजेय टीम बन गए हैं और न ही इस मैच से पहले की लीग पॉजीशन हमें खराब टीम बनाती है. जब आपने पांच या छह ही मैच खेले हैं तब टेबल से हमारे खेल का परिचय नहीं मिलता. अभी प्रोसेस को बनाए रखना और इसी पल में रहना जरूरी है.' पंजाब को हराने से पहले आरसीबी को चेन्नई के हाथों घर में आठ रन से हार मिली थी. इससे पहले उसने दिल्ली को 23 रन से हराया था मगर उससे पहले लगातार दो मैच में उसे कोई पॉइंट नहीं मिला था.
पहले विकेट की साझेदारी पर क्या बोले
विराट ने अपनी और फाफ की पार्टनरशिप के बारे में कहा, 'पहले हाफ में हालात तेजी से बदले. फाफ ने जोरदार बैटिंग की. हमने सोचा कि पार्टनरशिप को जितना हो सके उतना बढ़ाया जाए जिससे कि 20 रन अतिरिक्त बन सके. सात-आठ ओवर के बाद गेंद रूकने लगी. इसके चलते हमने अपनी रणनीति बदली और आखिरी तक बैटिंग करने का फैसला किया. अगर हम आखिर तक रहते तो 190-200 तक पहुंच सकते थे. फिर हमें लग कि 175 इस पिच पर अच्छा स्कोर है. मैंने उनसे कहा था कि यह रन जरूरत से ज्यादा है. हमें खुद पर आत्मविश्वास रखने और विकेट लेने की कोशिश करनी है.'
विराट ने खुशी जताई कि टी20 क्रिकेट में विकेट लेकर ही मैच जीते जा सकते हैं. पहले छह ओवर में टीम ने यही किया और खिलाड़ियों ने कमाल की फील्डिंग भी की.
ये भी पढ़ें
Matheesha Pathirana: धोनी ने बल्लेबाजों को बोल्ड करने का वायरल वीडियो देखा और बुला लिया, अनसॉल्ड रहने के बाद ऐसे बने CSK का हिस्सा
PBKSvsRCB: डुप्लेसी और सिराज के आगे फिसले पंजाब के किंग्स, जितेश की लड़ाई गई बेकार, आरसीबी ने 24 रन से जीता मुकाबला
Gujarat Titans IPL 2023: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को सता रही यह समस्या, 5 मैच में दो बार इस वजह से मिल चुकी है शिकस्त