IPL 2023: 34 साल का गेंदबाज चटका चुका है 19 विकेट, कहा- 'सिर्फ इस स्पेशल इंसान के लिए खेल रहा हूं ये सीजन'

पीयूष चावला ने पार्थिव पटेल और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद किया. क्योंकि डोमेस्टिक में खेलने के बाद ही उन्हें काफी ज्यादा अनुभव मिला.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन के दूसरे हाफ में कमाल दिखा रही है. टीम ने शुरुआत बेहद खराब तरीके से की थी. लेकिन अब टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. ऐसे में अगर टीम और धांसू प्रदर्शन करती है तो टीम प्लेऑफ्स में जगह बना लेगी. हालांकि मुंबई की इस धांसू प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव और गेंदबाजी में पीयूष चावला को क्रेडिट देना चाहिए. चावला ने अब तक इस सीजन में कुल 19 विकेट लिए हैं. वहीं वो 5 बार की चैंपियन टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

 

लेकिन इन सबके बीच इस दिग्गज स्पिनर ने बेहद इमोशनल स्टोरी सुनाई है. इसमें उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस सीजन में वापसी की है. पीयूष चावला ने पार्थिव पटेल और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद किया. क्योंकि डोमेस्टिक में खेलने के बाद ही उन्हें काफी ज्यादा अनुभव मिला.

 

जियो सिनेमा के साथ खास बातचीत में चावला ने कहा कि, मैं सिर्फ कमबैक करना चाहता था. इससे पहले मैं सभी कैम्प्स में नहीं जाया करता था. लेकिन इस साल मैंने कैम्प अटेंड किए. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने मेरी काफी मदद की है और पार्थिव पटेल ने भी मेरा साथ दिया है. इसके बाद मैंने डीवाई पाटिल, मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया. मैं सभी मैचों में गेंदबाजी करना चाहता था.

 

बेटे के चलते मैंने वापसी की


पीयूष चावला ने कहा कि, मैं अपने बेटे के चलते वापसी कर रहा हूं. क्योंकि उसने मुझे खेलते हुए नहीं देखा था. चावला ने कहा कि, ये कमबैक की बात नहीं है. मैं बस अपने बेटे के लिए खेलना चाहता हूं. क्योंकि जब उसने मुझे देखा था तब वो काफी छोटा था. लेकिन अब वो क्रिकेट को फॉलो करने लगा है. इस गेम को समझने लगा है. वो 6 साल का है, मेरे साथ फोन पर बात करता है और मेरा सबसे बड़ा आलोचक भी है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: घर पर आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस की टीम इस स्पेशल रंग की जर्सी में आएगी नजर, ये है वजह

Rashid Khan : गेंद और बल्ले से राशिद खान ने मचाया डबल धमाल, IPL में युवराज सिंह के क्लब में बनाई जगह


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share