Rohit Sharma IPL Runs: रोहित शर्मा ने आईपीएल में पूरे किए 6000 रन, कोहली-धवन की खास लिस्ट में हुए शामिल

Rohit Sharma IPL Runs: रोहित शर्मा ने 6000 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Rohit Sharma IPL Runs: रोहित शर्मा ने 6000 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की. रोहित शर्मा 6000 आईपीएल रन बनाने वाले कुल चौथे और तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. उनके अलावा विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, शिखर धवन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. मुंबई इंडियंस की तरफ से वे पहले बल्लेबाज हैं जो 6000 रन तक पहुंचे. उन्होंने 232 मैच और 227 पारियों में इस मुकाम को पार किया. रोहित शर्मा अभी तक 6000 आईपीएल रन के क्लब में शामिल होने वाले सबसे धीमे बल्लेबाज हैं. वे पहले बल्लेबाज हैं जिन्हें क्लब में शामिल होने के लिए 200 से ज्यादा पारियां खेलनी पड़ी हैं. वॉर्नर ने सबसे तेज 165 पारियों में ही यह कमाल कर दिया था. विराट ने 188 तो धवन ने 199 पारियों में 6000 आईपीएल रन बना लिए थे.

 

रोहित को हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले 6000 रन तक पहुंचने के लिए 14 रन चाहिए थे. उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को दो चौके लगाकर यह काम पूरा किया. रोहित शर्मा 2008 से आईपीएल का हिस्सा हैं. उनका करियर डेक्कन चार्जर्स के साथ हुआ था. अब इस टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से जाना जाता है. इस टीम के साथ रोहित ने 2009 में आईपीएल जीता था. बाद में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए थे और वहां कप्तानी करते हुए उन्होंने पांच आईपीएल खिताब अपने नाम किए. इसके जरिए मुंबई को आईपीएल की सबसे कामयाब टीम बनाया.

 

बड़ी पारी नहीं खेल पाए रोहित

 

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले रोहित की पारी लंबी नहीं चली. वे 18 गेंद में छह चौकों से 28 रन बनाने के बाद टी नटराजन की गेंद पर आउट हुए. रोहित बढ़िया रंग में लग रहे थे. उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ लगातार तीन चौके लगाए. फिर फिर नटराजन को भी दो बाउंड्री मारी. फिर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर हवा में उछल गई जिसे हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने लपक लिया. इस सीजन में रोहित ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की है. वे एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं जिसमें 65 रन बनाए थे. यह अर्धशतक 24 के आसपास पारियों के बाद आया था.

 

ये भी पढ़ें

Ajinkya Rahane IPL 2023: जिसे सबने चूका हुआ माना उसने आईपीएल में लगाई आग, 3 मैच की बैटिंग से लूट लिया मेला
IPL 2023: वीरेंद्र सहवाग चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर्स पर भड़के, एमएस धोनी पर बैन लगने की दी चेतावनी
Mohammed Siraj IPL 2023: कभी रन लुटाकर होते थे ट्रोल आज बने बॉलिंग के सिकंदर, पावरप्ले में निकाली विरोधियों की हवा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share