गांगुली और रिकी पोंटिंग पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- इन तीन खिलाड़ियों में नहीं हुआ सुधार, जिद ने...

गावस्कर ने कहा कि, रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली युवा खिलाड़ियों को सही ढंग से संभाल नहीं पाए. वहीं पृथ्वी शॉ की छोटी गेंद की दिक्कत और अक्षर पटेल को ऊपर भेजने में कोचिंग स्टाफ पूरी तरह विफल रहा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 4 टीमें प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं दूसरी तरफ 6 टीमें ऐसी हैं जो इस स्टेज तक नहीं पहुंच पाई. ये सभी टीमें लीग स्टेज से ही बाहर हो गईं. आखिरी की दो टीमें जिसने सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन किया वो दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें रहीं. ये दोनों टीमें 9वें और 10वें पायदान पर रहीं. हालांकि दिल्ली की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. टीम ने इस सीजन के अपने शुरुआती पांचों मुकाबले गंवा दिए. ऐसे में अब लेजेंड्री भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने दिल्ली के कोचिंग स्टाफ यानी की रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली पर हमला बोला है.

 

स्पोर्ट्सस्टार के कॉलम में गावस्कर ने कहा कि, दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी गलती यही रही कि टीम ने अपने सबसे अच्छे बल्लेबाज अक्षर पटेल को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा. अक्षर पटेल अच्छे फॉर्म में थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें ऊपर नहीं खिलाया गया. और यही जिद टीम को ले डूबी.

 

युवा खिलाड़ियों को भाषा की दिक्कत थी: गावस्कर


इसके अलावा गावस्कर ने ये भी कहा कि,  युवा बैटर्स के लिए सबसे बड़ी दिक्कत भाषा की थी. सरफराज खान, प्रियम गर्ग और यश धुल में कोई सुधार नहीं हुआ. पोंटिंग की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए. गावस्कर ने ये भी कहा कि, पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ की छोटी गेंदों पर हो रही गलतियों को उजागर किया था लेकिन इसके बावजूद वो कुछ खास नहीं कर पाए.

 

गावस्कर ने बताया कि, दिल्ली की टीम को क्रिकेट इतिहास के टॉप 2 पूर्व बल्लेबाजों ने कोचिंग दी और इसके बावजूद भी टीम आखिरी पायदान पर रही. इसके कई कारण हो सकते हैं. यहां सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि डोमेस्टिक खिलाड़ी, नए खिलाड़ी इन दिग्गजों के पास जाने से डरते हैं. बता दें कि, कैपिटल्स आईपीएल 2023 अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रहीं, उन्होंने अपने 14 मैचों में से केवल चार मैच जीते. गावस्कर ने कहा, “दिल्ली कैपिटल्स का बल्लेबाजी लाइनअप कुछ प्रमुख खिलाड़ियों पर बहुत अधिक निर्भर है.” “अगर वे खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो टीम मुश्किल में है. उन्हें एक अधिक संतुलित बल्लेबाजी लाइनअप बनाने की जरूरत है जो लगातार रन बना सके.”

 

ये भी पढ़ें:

श्रीलंकाई गेंदबाज को लेकर धोनी ने कह दी थी बड़ी बात, मलिंगा ने किया पलटवार तो चमिंडा वास का मिला साथ, जानें पूरा मामला

Ashes से पहले इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने पर भड़का दिग्गज कप्तान, कहा- यह खतरे से भरा

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share