सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बल्लेबाज अब्दुल समद ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीद छीन ली. टीम 215 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. दोनों टीमों के बीच जयपुर में ये मुकाबला हुआ. हैदराबाद को आखिरी तीन ओवरों में 44 रन की जरूरत थी. इस बीच ग्लेन फिलिप्स ने कमाल की पारी खेली और सिर्फ 7 रन पर 25 रन ठोक डाले. समद अंत तक 17 रन पर नाबाद रहे. हालांकि राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर डाला लेकिन आखिरी गेंद नो डालकर उन्होंने बड़ी भूल की क्योंकि इसके बाद मैच हैदराबाद के पाले में चला गया.
ADVERTISEMENT
किसी टीम का पलड़ा पारी
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम 11 मैचों में 10 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर ही है. जबकि हैदराबाद ने जीत हासिल कर 10वां पायदान छोड़ दिया है और अब टीम 9वें पायदान पर आ चुकी है. अब तक टीम ने 11 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीत हासिल की है.
इससे पहले गुजरात टाइटंस की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से हराकर टॉप का पायदान हासिल कर लिया. लखनऊ की टीम फिलहाल तीसरे नंबर पर है. गुजरात के 11 मैचों में 14 पॉइंट्स हैं जबकि लखनऊ के 11 पॉइंट्स है.
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
1. गुजरात टाइटंस- 11 मैच, 8 जीत, 3 हार, 16 पॉइंट (0.951 नेट रन रेट)
2.चेन्नई सुपर किंग्स- 11 मैच, 6 जीत, 4 हार, एक बेनतीजा, 13 पॉइंट (0.409 नेट रन रेट)
3. लखनऊ सुपर जायंट्स- 11 मैच, 5 जीत, 5 हार, एक बेनतीजा, 11 पॉइंट (0.639 नेट रन रेट)
4. राजस्थान रॉयल्स- 11 मैच, 5 जीत, 6 हार, 10 पॉइंट (0.338 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 10 मैच, 5 जीत, 5 हार, 10 पॉइंट (-0.209 नेट रन रेट)
6. मुंबई इंडियंस- 10 मैच, 5 जीत, 5 हार, 10 पॉइंट (-0.454 नेट रन रेट)
7. पंजाब किंग्स - 10 मैच, 5 जीत, 5 हार, 10 पॉइंट (-0.472 नेट रन रेट)
8. कोलकाता नाइट राइडर्स- 10 मैच, 4 जीत, 6 हार, 8 पॉइंट (-0.103 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 10 मैच, 4 जीत, 6 हार, 6 पॉइंट (-0.472 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 10 मैच, 4 जीत, 6 हार, 8 पॉइंट (-0.529 नेट रन रेट)
ये भी पढ़ें:
GT vs LSG मुकाबले पर थी विराट की नजर, इन दो खिलाड़ियों के लिए लिखा मैसेज, फैंस बोले- 'किसी और की बर्बादी अपनी जीत लगती है'
IPL 2023: SRH के बल्लेबाज ने सिर्फ 7 गेंद खेलकर जीत लिया प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, क्रिकेट की दुनिया में हुआ दुर्लभ करिश्मा