IPL 2023 Auction में 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, करन, स्टोक्स, ग्रीन, अग्रवाल के लिए खाली होंगी तिजोरियां!

आईपीएल ऑक्शन 2023 की मिनी नीलामी में बेन स्टोक्स, सैम करन, कैमरन ग्रीन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ देखने को मिल सकती है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुक्रवार (23 दिसंबर) को कोच्चि में होने वाली मिनी नीलामी में बेन स्टोक्स, सैम करन, कैमरन ग्रीन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ देखने को मिल सकती है. इस मिनी नीलामी में 30 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 87 खाली स्थानों के लिए 405 क्रिकेटरों पर बोली लगाई जाएगी. आईपीएल नीलामी के इतिहास में अभी तक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को सर्वाधिक कीमत पर खरीदा गया था. राजस्थान रॉयल्स ने 2021 में उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. मॉरिस अब संन्यास ले चुके हैं.

 

टी20 विश्व कप 2022 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए करन पर मोटी बोली लगने की संभावना है. वह अभी 24 साल के हैं और टीमें उन्हें लंबे समय तक बरकरार रखने की उम्मीद के साथ अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेंगी.  करन को 2019 में पंजाब किंग्स ने मोटी कीमत पर खरीदा था. इसके बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ गए थे. चेन्नई उन्हें फिर से अपनी टीम से जोड़ने का प्रयास करेगा. पीठ की चोट के कारण 2022 के सत्र में नहीं खेल पाने वाले करन की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. ऑलराउंडरों को बोली के लिए दूसरे सेट में रखा गया है.

 

स्टोक्स-ब्रूक पर बरेसेंगे पैसे!

करन के अलावा उनके देश के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर भी मोटी कीमत लग सकती है. ब्रूक सीमित ओवरों में पहले ही अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं जबकि हाल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच में शतक जमाए थे. स्टोक्स का आधार मूल्य दो करोड़ रुपए जबकि ब्रूक का 1.5 करोड़ रुपये है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. उन्होंने कुछ महीनों पहले भारत में सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का आगाज करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था.

 

नीलामी में शामिल अन्य बड़े नामों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी शामिल हैं. उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. सनराइजर्स हैदराबाद ने विलियमसन और वेस्ट इंडीज के निकोलस पूरन को रिलीज कर दिया था. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट भी रजिस्टर्ड खिलाड़ियों में शामिल हैं. जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा भी फ्रेंचाइजी टीमों को आकर्षित कर सकते हैं. उन्होंने पिछले 12 महीनों में टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.

 

अग्रवाल भारतीयों में आगे

भारतीय खिलाड़ियों में टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं मयंक अग्रवाल में फ्रेंचाइजी अधिक दिलचस्पी दिखा सकती हैं. उनका आधार मूल्य एक करोड़ रुपये है. पंजाब किंग्स ने इस साल के शुरू में उन्हें रिलीज करके शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया था. अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और जयदेव उनादकट भारतीय तेज गेंदबाजों में टीमों के लिए उपलब्ध रहेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों (अनकैप्ड) की सूची में तेज गेंदबाज शिवम मावी और यश ठाकुर भी शामिल हैं. तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन को भी लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक जमाने के बाद अच्छी कीमत मिल सकती है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share