KKR ने आंद्रे रसेल को किया रिलीज तो विलेन बने अभिषेक नायर, पूर्व क्रिकेटर बोला- वो तो चाहते हैं कि...

मोहम्मद कैफ ने कहा कि आंद्रे रसेल अभिषेक नायर की वजह से रिलीज हुए हैं. अभिषेक नायर अब अपनी टीम बनाना चाहते हैं. लेकिन रसेल जैसा बैटर आपको दोबारा नहीं मिलेगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते आंद्रे रसेल

Story Highlights:

मोहम्मद कैफ ने आंद्रे रसेल का सपोर्ट किया है

कैफ ने कहा कि रसेल को रिलीज करने में नायर का हाथ है

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अभिषेक नायर को लेकर बड़ा बयान दिया है. अभिषेक नायर को केकेआर का नया हेड कोच बनाया गया है. ऐसे में मोहम्मद कैफ ने कहा कि, अभिषेक नायर की वजह से केकेआर ने आंद्रे रसेल को रिलीज किया और ऑक्शन पूल में डाला. कैफ ने कहा कि नायर यहां अपनी टीम बनाना चाहते हैं. केकेआर ने रसेल को 12 करोड़ रुपये दिए थे लेकिन रिटेंशन के चलते ये कीमत 18 करोड़ रुपये हो गई.

दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- इस बैटर के साथ मत करो ऐसा

केकेआर की पहचान थे रसेल

बता दें कि रसेल ने केकेआर के लिए 2651 रन बनाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 174.18 की रही. रसेल ने दो ट्रॉफी भी अपने नाम की. ऐसे में आईपीएल 2026 में वो 38 साल के हो जाएंगे.

रसेल जैसे खिलाड़ी कम देखने को मिलते हैं

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, आपने उन्हें 12 करोड़ में लिया था. ऐसे में इस तरह के खिलाड़ी के लिए ये कोई बड़ी कीमत नहीं है. ऐसा खिलाड़ी सदी में एक बार आता है. वो आउट ऑफ फॉर्म थे लेकिन बाद में उन्होंने रन बनाना शुरू कर दिया था. लेकिन जैसे ही कोच बदला उसने टीम बदल दी. ये बड़ा फैसला था. आप ये बोल सकते हैं कि वो उतना शानदार नहीं कर रहे थे, लेकिन में आपको पता है कि अनुभवी खिलाड़ी क्या कर सकते हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि अभिषेक नायर की वजह से वो रिलीज हुए हैं. अभिषेक अपनी टीम बनाना चाहते हैं.

बता दें कि केकेआर के पास अब नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे हैं जो 64.30 करोड़ रुपये हैं. कैफ ने आगे कहा कि, नीलामी में केकेआर को फिर से रसेल को साइन करना चाहिए.

कैफ ने आगे बताया कि, रसेल की क्वालिटी और ताकत काफी है. कैमरन ग्रीन जैसे 4 खिलाड़ी भी उनकी बराबरी नहीं कर सकते. जिस तरह वो खेलते हैं और 100 मीटर से ज्यादा का छक्का मारते हैं, उससे उन्होंने कई मैच जिताए हैं. कई बार तो उन्होंने उस समय भी मैच पलटा है जब पूरी टीम पस्त हो जाती थी. नंबर 7 पर बेहद कम खिलाड़ी उनके जैसे हैं.

केएल राहुल का बड़ा खुलासा, इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा मुश्किल है IPL

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share