IPL 2026 Retentions: संजू सैमसन को राजस्थान से लेने के लिए जडेजा के अलावा CSK के किन-किन खिलाड़ियों के चल रहे नाम

IPL 2026 Retentions: संजू सैमसन को लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स रवींद्र जडेजा को देने को तैयार है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स की मांग है कि एक खिलाड़ी और दिया जाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Chennai Super Kings' Mahendra Singh Dhoni (L) and Ravindra Jadeja in this frame

Chennai Super Kings' Mahendra Singh Dhoni (L) and Ravindra Jadeja in this frame

Story Highlights:

संजू सैमसन पिछले सीजन तक राजस्थान के कप्तान थे.

संजू सैमसन रॉयल्स मैनेजमेंट से खुद को रिलीज करने का कह चुके हैं.

रवींद्र जडेजा का आईपीएल करियर राजस्थान रॉयल्स के साथ शुरू हुआ था.

आईपीएल 2026 रिटेंशन से पहले संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है. राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान को दूसरी फ्रेंचाइज को देने को तैयार है. संजू सैमसन को लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स रेस में सबसे आगे है. राजस्थान के साथ उसकी लगातार बात हो रही है. वह इस खिलाड़ी के बदले में रवींद्र जडेजा को देने को तैयार है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स की मांग है कि उसके इस स्टार ऑलराउंडर के साथ एक खिलाड़ी और दिया जाए. इसके चलते अभी मामला फंसा हुआ.

IPL 2026: सैमसन दे दो और जडेजा-करन ले लो, राजस्थान-चेन्नई डील में आया नया मोड़

रॉयल्स ने जडेजा के साथ जो नाम सीएसके से मांगे हैं उन्हें ठुकरा दिया गया है. चेन्नई जिन खिलाड़ियों को देना चाह रही है उन पर 2008 की चैंपियन टीम राजी नहीं हो रही है. ऐसे में जान लेते हैं कि संजू सैमसन के ट्रेड के बदले रवींद्र जडेजा के अलावा चेन्नई से कौन-कौनसे खिलाड़ी मांगे गए या किन खिलाड़ियों को देने का प्रस्ताव रखा गया.

जडेजा के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के कौनसे खिलाड़ियों के नाम ट्रेड में चले

 

डेवाल्ड ब्रेविस- रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान ने जडेजा के साथ सबसे पहले ब्रेविस को देने की मांग की थी. लेकिन चेन्नई ने साफ मना कर दिया. साउथ अफ्रीका से आने वाले डेवाल्ड ब्रेविस 2025 सीजन के बीच में सीएसके का हिस्सा बने थे. उन्हें गुरजपनीत सिंह के चोटिल होने पर लिया गया था. ब्रेविस ने कमाल का खेल दिखाया था. वह पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे.

शिवम दुबे- राजस्थान ने जडेजा के साथ शिवम दुबे को भी देने की मांग रखी थी. लेकिन चेन्नई ने इस ऑलराउंडर को देने से इनकार किया. दुबे पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे और वहीं से सीएसके में आए थे. यहां पर उन्होंने कमाल का खेल दिखाया और मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाई. इससे पहले जब वे राजस्थान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे तब इस तरह का खेल नहीं दिखा पाए थे. चेन्नई में रहते हुए दुबे का प्रदर्शन अलग ही दर्जे का रहा है.

सैम करन- सैमसन को लेने के लिए चेन्नई ने जडेजा के साथ इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को देने की पेशकश की थी. मगर राजस्थान की तरफ से इस पर अभी प्रतिक्रिया नहीं आई. माना जा रहा है कि बहुत कम संभावना है कि वह करन को लेने के लिए माने. इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल 2025 से पहले दोबारा चेन्नई का हिस्सा बना था. वह इससे पहले भी सीएसके में थे और पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं.

मथीशा पथिराना- राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जडेजा के साथ श्रीलंकाई तेज गेंदबाज पथिराना को मांगे जाने की रिपोर्ट भी सामने आई है. कहा जा रहा है कि चेन्नई इस खिलाड़ी को नहीं देना चाहती. स्लिंग एक्शन के चलते पथिराना ने प्रभावित किया है. हालांकि पिछले सीजन में वह असरदार नहीं थे लेकिन चेन्नई इस खिलाड़ी को छोड़ना नहीं चाहती है.

CSK-RR डील: चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को लेने के लिए क्यों बेताब है

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share