भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2026 से पहले ट्रे़ड हो गए. वे लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होकर अब मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए. आईपीएल ने उनके ट्रेड की पुष्टि कर दी. शार्दुल ठाकुर को मुंबई ने लखनऊ से दो करोड़ रुपये की रकम पर लिया है. शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 ऑक्शन में किसी ने नहीं लिया था. लेकिन लखनऊ में गेंदबाजों के लगातार चोटिल होने पर उन्हें शामिल किया गया था. उन्होंने शुरुआती मैचों में कमाल का खेल दिखाया था और दो मैच में छह विकेट ले लिए थे. शार्दुल ने आईपीएल 2025 में कुल 10 मैच खेले और 11.02 की इकॉनमी से 13 विकेट उनके नाम रहे.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने पर शुभमन गिल का वर्कलोड पर दर्द आया बाहर
शार्दुल के लिए मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच कैश डील हुई है. कुछ जगहों पर कहा गया था कि शार्दुल को लेने के लिए मुंबई अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ को दे सकती है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
शार्दुल तीसरी बार ट्रेड हुए हैं उन्हें सबसे पहले 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) से लिया था. 2023 के सीजन से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई के वर्तमान रणजी कप्तान को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड के जरिए लिया. वे दोनों ट्रेड भी कैश वाले रहे थे. यानी शार्दुल को पैसे देकर लिया गया था. उनके बदले में किसी खिलाड़ी को नहीं दिया गया.
शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 ऑक्शन में थे खाली हाथ
शार्दुल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर शामिल हुए थे. लेकिन उन पर किसी ने दांव नहीं लगाया था. आईपीएल ऑक्शन में खाली हाथ रहने के बाद शार्दुल इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में जाने वाले थे. लेकिन अपने गेंदबाजों के लगातार चोटिल होने पर लखनऊ ने शार्दुल को पहले नेट बॉलर के तौर पर लिया. फिर मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर चुन लिया.
शार्दुल ठाकुर पहली बार बनेंगे मुंबई इंडियंस का हिस्सा
शार्दुल पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखेंगे. वे इससे पहले 2010-12 के बीच में इस फ्रेंचाइज के साथ बतौर सपोर्ट बॉलर थे. शार्दुल अभी तक आईपीएल में छह टीमों के लिए 105 मैच खेल चुके हैं. इनमें उन्होंने 9.40 की इकॉनमी से 107 विकेट लिए.
ध्रुव जुरेल को किस नंबर पर करनी चाहिए बैटिंग? पुजारा ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह
ADVERTISEMENT










