आईपीएल 2025 सीजन में आरसीबी, गुजरात, दिल्ली, मुंबई और पंजाब जैसी टीमें जहां शानदार फॉर्म में चल रही हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा हाल हो रखा है. चेन्नई की टीम नौवां मुकाबला अंकतालिका में निचले पायदान पर चलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से है. ऐसे में चेन्नई अगर हैदराबाद के सामने हार गई तो क्या उनका आईपीएल 2025 सीजन समाप्त हो जाएगा. चालिए जानते हैं सभी समीकरण.
ADVERTISEMENT
चेन्नई सुपर किंग्स को जीतने होंगे सभी मुकाबले
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन में उनकी टीम अभी तक आठ मैचों में सिर्फ दो ही मुकाबले जीत सकी है. जबकि चेन्नई को छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह चेन्नई की टीम अगर अपने बाकी छह में छह मुकाबले जीत लेती है तो फिर 16 अंकों के साथ उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है. लेकिन चेन्नई के लिए ऐसा करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.
चेन्नई हारी तो फिर क्या होगा ?
वहीं चेन्नई की टीम अगर हैदराबाद के सामने अपना आगामी मुकाबला हार जाती है तो फिर उसके लिए आगे की राह काफी कठिन होने वाली है. चेन्नई की टीम अगर हैदराबाद के सामने नहीं जीत पाती है तो उसे बाकी पांच में पांच जीतने होंगे. जिससे उनकी टीम अधिकतम 14 अंक तक ही जा सकेगी. इस कड़ी में चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो जाएगी. क्योंकि उसका नेट रन रेट -1.392 काफी खराब है. इस स्थिति में चेन्नई को बाकी पांच जीत बड़े अंतर से जीतनी होगी और रन रेट भी सुधारना होगा.
ये भी पढ़ें :-
400 T20 खेलने वाले धोनी बनेंगे भारत के चौथे खिलाड़ी, जानें कौन-कौन है इस क्लब में शामिल
'विराट कोहली के बारे में बहुत बात होती है, मगर...', RCB की जीत के बाद हेड कोच ने इस बल्लेबाज का किया गुणगान
ADVERTISEMENT