CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 3 पेसर्स और 3 स्पिनर्स को मिली जगह, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई की कमान गायकवाड़ और मुंबई की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋतुराज गायकवाड़ और हार्दिक पंड्या

Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता

टीम पहले गेंदबाजी कर रही है

आईपीएल 2025 के सबसे बड़े मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. चेन्नई का एम चिदंबरम स्टेडियम पूरी तरह हाउसफुल हो चुका है. इस बीच सूर्यकुमार यादव की टीम मुंबई इंडियंस की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच हुए टॉस में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया. सूर्यकुमार यादव को इसलिए मुंबई इंडियंस की कमान मिली है क्योंकि हार्दिक पंड्या पर पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगा है. दोनों ही टीमों की तरफ से कुल 6 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है.

आईपीएल डेब्यू

रयान रिकेल्टन
पीएसएन राजू
रॉबिन मिंज

एमआई डेब्यू

विल जैक्स
मिशेल सेंटनर
दीपक चाहर

5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के पास तगड़ा स्पिन अटैक है. टीम में इस बार आर अश्विन की भी एंट्री हुई है. वहीं रवींद्र जडेजा पहले से ही टीम का हिस्सा हैं. चेन्नई की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है, ऐसे में टीम को फायदा है. 

दूसरी ओवर मुंबई की टीम से हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह गायब हैं. बुमराह आने वाले समय में फिट हो सकते हैं. 

बता दें कि साल 2024 में जब आखिरी बार इन दोनों टीमों की टक्कर हुई थी तब चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया था. वहीं अगर चेपॉक पिच की बात करें तो अब तक कुल 85 आईपीएल मैच इस मैदान पर खेले जा चुके हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिला है. 

क्या बोले दोनों कप्तान

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, मैं पहले बल्लेबाजी करने में अच्छा हूं. हमने घर पर एक शानदार कैंप लगाया था, हम 2-3 दिन पहले यहां आए थे. उपलब्धियों के मामले में दोनों ही फ्रेंचाइज अविश्वसनीय हैं. मुझे यकीन है कि यह एक अच्छा खेल होगा. रिकलटन, जैक्स, सैंटनर और बोल्ट चार विदेशी हैं.

रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. पहली बार इस पिच पर खेल रहे हैं, इसलिए वास्तव में नहीं जानते कि यह कैसे खेलेगी. इसलिए हम बस उसी के अनुसार ढलना और पीछा करना चाहते हैं. बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट लग रहा है. तैयारी अच्छी रही है. हमारे युवा विकेटकीपर जल्दी ही कैंप में वापस आ गए. नूर, एलिस, रचिन और सैम करन विदेशी हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सैंटनर, दीपक चहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू


चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share