आईपीएल 2025 सीजन का 66वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के मैदान में खेला जाना है. इस मैच के लिए दिल्ली के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आ गई है. दिल्ली के लिए अक्षर पटेल फिर से बाहर बैठे हैं. जबकि दिल्ली के लिए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल डेब्यू करते नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
टॉप-2 में जाना चाहेगी पंजाब किंग्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जैसे ही पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी. उसके बाद से ही दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी. अब अक्षर पटेल की कप्तानी वाली ये टीम इस सीजन का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला जीतकर समापन करना चाहेगी. वहीं प्लेऑफ में जा चुकी पंजाब किंग्स अपना 13वां मैच खेलने उतरेगी और इसके बाद अंतिम मुकाबला मुंबई इंडियंस के सामने खेलने उतरेगी. पंजाब अब दिल्ली के सामने जीत दर्ज करके टॉप-2 में जगह बनाना चाहेगी.
पंजाब किंग्स का भारी पलड़ा
दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 16 मैचों में दिल्ली ने जीत दर्ज की है तो पंजाब ने 17 मैच अपने नाम किए हैं. इस तरह आंकड़े और वर्तमान फॉर्म के हिसाब से पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी चल रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन :- फाफ डुप्लेसी (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन :- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT