CSK के डेवाल्ड ब्रेविस ने बेबी एबी कहे जाने पर दिया जोरदार जवाब, बोले- डिविलियर्स ने मदद की है लेकिन...

डेवाल्ड ब्रेविस के खेलने का अंदाज साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स से काफी मिलता है. इस वजह से उन्हें बेबी एबी कहकर पुकारा जाता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

dewald brevis csk

Story Highlights:

डेवाल्ड ब्रेविस ने IPL 2025 में 180 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

डेवाल्ड ब्रेविस इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में सीएसके का हिस्सा बने.

डेवाल्ड ब्रेविस पहले मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल चुके हैं.

डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2025 के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने. तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह के चोटिल होने पर उन्हें शामिल किया गया था. चेन्नई के लिए यह फैसला सही साबित हुआ क्योंकि इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने उसके मिडिल ऑर्डर में जान डाल दी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई के सीजन के आखिरी मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने फिफ्टी लगाई और प्लेयर ऑफ दी मैच बने. उनकी तुलना एबी डिविलियर्स से होती है और उन्हें बेबी एबी कहा जाता है. लेकिन इस बल्लेबाज का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है लेकिन वह खुद की पहचान बनाना चाहते हैं.

एमएस धोनी ने IPL 2025 में प्रदर्शन पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब, बोले- अगर इसी हिसाब से संन्यास होते तो...

ब्रेविस ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में 23 गेंद में 57 रन की पारी खेली. इसमें चार चौके और पांच छक्के उन्होंने लगाए. मैच के बाद उन्होंने डिविलियर्स से तुलना पर कहा, 'बेबी एबी कहा जाना हमेशा सम्मान की बात है. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं हमेशा से आदर्श मानता हूं. उन्होंने खेल में सुधार करने में मदद की है. लेकिन मैं अपनी खुद की अलग पहचान बनाना चाहता हूं. उनसे तुलना होना मेरे लिए सम्मान है.'

ब्रेविस ने आईपीएल 2025 के प्रदर्शन पर क्या कहा

 

ब्रेविस ने इस सीजन चेन्नई के लिए छह मुकाबले खेले. इनमें से दो मैचों में फिफ्टी लगाई और दो में इसके करीब पहुंचे. उन्होंने 25 गेंद में 42, 26 गेंद में 32, एक गेंद में जीरो, 25 गेंद में 53, 25 गेंद में 42 और 23 गेंद में 57 रन की पारियां खेलीं. उन्होंने अपने प्रदर्शन के बारे में कहा, 'मुझे काफी खुशी है. मुझे काफी आनंद आ रहा है. मैं बस अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहता हूं. मुझे इस तरह की पारी की जरूरत थी. मैं इसका आभारी हूं. लोग मुझे सलाह देते हैं और यह मेरे लिए बड़ी बात है.'

ब्रेविस को रिटेन करेगी चेन्नई?

 

ब्रेविस आईपीएल में पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. वहां से रिलीज किए जाने के बाद आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उन पर किसी ने दांव नहीं लगाया था. अब तय माना जा रहा है कि चेन्नई इस युवा को अगले सीजन के लिए रिटेन करेगी. ब्रेविस ने छह मैचों में 37.50 की औसत और 180 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए. 13 चौके और 17 छक्के उन्होंने लगाए.

महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की जीत के बाद संन्यास पर कह दी बड़ी और जरूरी बात, बोले- मैं नहीं कह रहा कि वापस आऊंगा...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share