आईपीएल 2025 सीजन का अआगाज 22 मार्च से हो चुका है और पहली बार पंजाब किंग्स की टीम नए कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में गुजरात के सामने मैदान में उतरी. श्रेयस अय्यर टॉस हार गए तो गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद पंजाब के लिए पहली बार टॉस में आने वाले श्रेयस अय्यर ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
श्रेयस अय्यर ने टॉस हारने के बाद क्या कहा ?
अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारने के बाद जब श्रेयस अय्यर को पहले बल्लेबाजी मिली तो उन्होंने कहा,
मैं खुद अगर टॉस जीतता तो पहले गेंदबाजी करना पसंद करता. क्योंकि मैं एक ऐसा खिलाड़ी हूं, जिसे हमेशा चेज करना पसंद है और चुनौती लेना भी रास आता है. हमारी टीम में कई सरे जाने पहचाने चेहरे हैं. जिसमें रिकी पोंटिंग भी शामिल हैं. आपको टीम में बस एकता और तालमेल की जरूरत है. हमारी टीम में बहुत सारे ऑलराउंडर हैं और हमारे पास विकल्पों की भरमार है. चूंकि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. इसलिए हमारे पास केवल एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज हैं.
पंजाब की टीम से दो खिलाड़ियों का डेब्यू
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पहला मैच खेलने उतरी पंजाब किंग्स के लिए दो खिलाड़ियों ने आईपीएल के मैदान में कदम रखा. जिसमें मुंबई से आने वाले तूफानी बैटर सूर्यांश शेडगे और ओपनर प्रियांश आर्या शामिल हैं. ये दोनों खिलाड़ी अब अपने करियर के पहले ही आईपीएल मैच में नाम बनाकर सबके दिल में बसना चाहेंगे. जिससे इनके आगे का बेहतरीन भविष्य सुनिश्चित हो सके.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT