मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. मुंबई के लिए ये मैच बेहद अहम है क्योंकि टीम पहले ही लगातार 2 मैच गंवा चुकी है. वहीं केकेआर की टीम को एक जीत और एक हार मिली है. हार्दिक पंड्या को अगर इस मैच में हार मिलती है तो उनकी कप्तानी पर सवाल उठ सकते हैं क्योंकि पिछले सीजन में भी पंड्या की कप्तानी में टीम ने फ्लॉप प्रदर्शन किया था.
ADVERTISEMENT
क्या बोले हार्दिक पंड्या
ऐसे में टॉस के बाद हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को पहले ही संकेत दे दिया. हार्दिक पंड्या ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ये अच्छी विकेट लग रही है. वानखेड़े को हम जानते हैं. चाहे ओस आए या नहीं आए. लेकिन हमें शुरुआती स्विंग मिल सकता है. चेज करना अच्छा ऑप्शन है. हम बस अपनी लय में आना चाहते हैं. हम बस अपना बेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं और शांत रहना चाहते हैं.
हेड टू हेड
आंकड़े बताते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. अब तक मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का 34 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 बार हराया है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 मैचों में जीत मिली है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस की Playing XI :- रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर
कोलकाता की Playing XI :- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT