इंग्लैंड के क्रिकेटर हैरी ब्रूक को आईपीएल 2025 से हटने के बाद दो साल के लिए बैन कर दिया गया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला किया. ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इंग्लिश खिलाड़ी ने क्रिकेट से ब्रेक लेने और देश के खेलने पर ध्यान देने को आईपीएल से हटने की वजह बताया. मगर बीसीसीआई ने ऑक्शन से पहले ही साफ कर दिया था कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में बिकने के बाद इंजरी के अलावा किसी वजह से हटता है तो उसे दो साल का प्रतिबंध झेलना होगा.
ADVERTISEMENT
हैरी ब्रूक पर लगे बैन का ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने समर्थन किया है. उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान इस फैसले को सही और जरूरी बताया. क्लार्क ने Beyond23 Cricket पॉडकास्ट के दौरान कहा, 'ऐसा लगता है कि हैरी ब्रूक इस तरह का कदम उठाने वाले पहले खिलाड़ी हैं लेकिन मैं समझ सकता हूं कि आईपीएल ने ऐसा क्यों किया. हर खिलाड़ी ज्यादा पैसे चाहता है लेकिन एक बार जब आप ऑक्शन में जाते हैं और जितने पैसे मिलते हैं तो उसका सम्मान करना चाहिए और समझना चाहिए कि आप ज्यादा पैसे नहीं मिलने पर हट नहीं सकते हैं.'
क्लार्क बोले- आगे खेलेंगे हैरी ब्रूक
क्लार्क से पहले इंग्लैंड के मोईन अली और आदिल रशीद ने भी बीसीसीआई के फैसले को सही माना था. क्लार्क ने हालांकि कहा कि ब्रूक आगे आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने कहा, 'वह शानदार खिलाड़ी है और मुझे कोई शक नहीं कि वह आईपीएल का हिस्सा बनेगा. अगर उसने चाहा तो आगे ऐसा होगा. लेकिन उसके पास अभी अपने कारण होंगे. यह अलग बात है. हर व्यक्ति को अपने विकल्प चुनने होते हैं. आईपीएल या घरेलू क्रिकेट. आपके पास चुनने का विकल्प है.'
क्लार्क बोले- पैसों की वजह से हटोगे तो एक्शन होगा
क्लार्क ने भी एक बार आईपीएल छोड़ा था. उन्होंने इस घटना को याद करते हुए कहा, 'मुझे याद नहीं है कि पहला साल था या दूसरा. लेकिन मेरे परिवार में कोई गुजर गया था जिसकी वजह मैं हट गया. मैं परिवार, अंतिम संस्कार के लिए घर आया. इसलिए अगर निजी कारण हैं तो मुझे लगता है कि आईपीएल समझेगा और सम्मान करेगा लेकिन अगर बात पैसों की है कि जितने चाह रहे थे उतने नहीं मिले तो फिर वे कड़ा एक्शन लेंगे. और आपका इसका सम्मान करना होगा.'
ADVERTISEMENT