आईपीएल इतिहास में 10 सबसे बड़े रिकॉर्ड, जिसका टूटना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है!

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना हर एक क्रिकेटर का सपना हो गया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Highlights:

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्‍यादा 5-5 खिताब जीते.

विराट कोहली के नाम सबसे ज्‍यादा आईपीएल रन है.

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना हर एक क्रिकेटर का सपना बन गया है. इस लीग से प्‍लेयर्स ने पैसे के साथ-साथ शोहरत कमाई तो कई गुमनाम  खिलाडि़यों को नई पहचान भी मिली. उभरते खिलाडि़यों को एक प्‍लेटफार्म भी मिला. साल 2008 में शुरू हुई इस लीग के इतिहास में  कई खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया. कई टीमों ने ऐसा कमाल कर दिया, जो लंबे समय तक शायद ही देखने को मिले. इस लीग में कई ऐसे रिकॉर्ड बने, जिनका टूटना आसान नहीं है. 10 रिकॉर्ड्स तो ऐसे में हैं, जिसका टूटना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन हैं. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share