IPL 2025 सस्पेंड होते ही सभी विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घर को रवाना, रिपोर्ट से सामने आई अंदर की बात

IPL 2025 सीजन को भारत और पाकिस्तन के बीच बढ़ते सीमा तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है और अब सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर को रवना होने वाले हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जॉस बटलर

Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन हुआ स्थगित

आईपीएल खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी जाएंगे घर

IPL 2025 सीजन को भारत और पाकिस्तन के बीच बढ़ते सीमा तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद सभी के मन में सवाल उठ रहा था कि विदेशी खिलाड़ी भारत में बने रहेंगे या फिर अपने वतन वापस लौट जाएंगे. इसको लेकर एक बड़ी मीडिया रिपोर्ट सामने आई और बताया गया कि सभी खिलाड़ी अब धीरे-धीरे अपने घर को रवाना हो रहे हैं, जिसमें सिर्फ विदेशी नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ी खिलाड़ी भी शामिल हैं. 


पंजाब और दिल्ली के बीच मैच हुआ रद्द 


दरअसल, आठ मई की रात को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 सीजन का 58वां मुकाबला धर्मशाला के मैदान में खेला जा रहा था. तभी भारत और पाकिस्तान के बीच हमले के चलते इस मैच को तत्काल प्रभाव से रोका गया और रद्द कर दिया गया. इसके बाद बीसीसीआई ने नौ मई को ऐलान किया कि आईपीएल 2025 सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. 

आईपीएल 2025 में कुल 62 विदेशी खिलाड़ी थे शामिल 

आईपीएल 2025 सीजन को स्थगित करने का जैसे ही ऐलान किया गया. उसके बाद ईएसपीएनक्रिकइंफो में में छपी खबर के अनुसार इस लीग में कुल 62 विदेशी खिलाड़ी खेल रहे थे जो जल्द से जल्द अपने देश को जाने वाली फाइट पकड़कर घर जाना चाहते हैं. जबकि सभी टीमों के सपोर्ट स्टाफ और भारतीय खिलाड़ी भी अपने घर चले जायेंगे. जिससे साफ़ है कि सभी टीमों के ट्रेनिंग कैम्प भी अब नहीं होने वाले हैं. जबकि एक सप्ताह बाद जब बीसीसीआई आईपीएल के बाकी 16 मैचों का शेड्यूल जारी करेगी तो सभी खिलाड़ी फिर से वापस अपनी-अपनी टीम से जुड़ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 सीजन एक सप्ताह बाद शुरू होगा या नहीं? राजीव शुक्ला ने कहा - BCCI अभी तो....

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share