भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते आईपीएल 2025 सीजन को लाइव मैच के दौरान रोका गया और इस पर अंतिम फैसला लेने के लिए बीसीसीआई ने एक सप्ताह का समय अपने पास रखा है. धर्मशाला के मैदान में आईपीएल 2025 सीजन का 58वां मैच खेला जा रहा था. लेकिन आठ मई को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बनने के चलते मैच को बीच में ही रोक दिया गया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 2008 से खेली जाने वाली इस लीग में कब-कब अड़चन आई और पिछली बार आईपीएल जब स्थगित हुआ था तो क्या हुआ था.
ADVERTISEMENT
चुनाव के चलते देश से बाहर हुआ आईपीएल
दरअसल, साल 2008 से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन को ही लोकसभा चुनाव के चलते भारत से साल 2009 में साउथ अफ्रीका शिफ्ट कर दिया गया था. इसके बाद साल 2014 में भी चुनाव के चलते शुरुआत का आधा सीजन दुबई में खेला गया था. जबकि बाकी का आधा सीजन फिर भारत में ही खेला गया था.
साल 2021 सीजन में IPL हुआ था स्थगित
आईपीएल 2021 सीजन की शुरुआत तो भारत में हुई थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे पूरा नहीं कराया जा सका. बिगड़ते हालातों के चलते आईपीएल 2021 सीजन को बीच में स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद सितंबर माह की विंडो को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे दुबई में शिफ्ट करके पूरा कराया था. इस तरह आईपीएल अपने इतिहास में पहली बार बीच में स्थगित हुआ था.
अब आईपीएल का क्या होगा ?
अब आईपीएल 2021 सीजन की तरह ही अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते 2025 सीजन को बीच में स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआई ने एक सप्ताह का समय अपने पास रखा है. इसके बाद भी अगर हालात अनुकूल नहीं हुए तो आईपीएल को किसी और देश में शिफ्ट किया जा सकता है या फिर इसे सितंबर माह में कराया जा सकता है. आईपीएल 2025 सीजन के अभी 16 मैच बाकी हैं.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 में इन पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली तूती, भविष्य में टीम इंडिया का बन सकते हैं हिस्सा
ADVERTISEMENT