रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने पर संजय मांजरेकर ने कसा तंज, कहा - ओपनर के दिन समाप्त और..

आईपीएल 2025 सीजन के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया और संजय मांजरेकर ने उनके आंकड़े दिखाकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rohit Sharma in frame

Rohit Sharma in frame

Highlights:

रोहित शर्मा ने टेस्ट से लिया संन्यास

13 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेले रोहित शर्मा

आईपीएल 2025 सीजन के बीच टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा ने अगले माह इंग्लैंड दौरे पर होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टेस्ट से संन्यास लिया. जिसके चलते टीम इंडिया अब नए टेस्ट कप्तान के साथ इंग्लैंड दौरे पर खेलती हुई नजर आएगी. इस बीच रोहित शर्मा के आंकड़ें दिखाकर संजय मांजरेकर ने उन पर तंज कसा और बड़ा बयान दिया. 

संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा को क्या कहा ?

रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने पर संजय मांजरेकर ने उनके आंकड़े दिखाकर एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, 

उन्होंने अपनी पिछले 15 टेस्ट पारियों में 164 रन बनाए और जिसमें 10 पारी उन्होंने बांग्लादेश व न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में खेली. इस दौरान उनका औसत 10.09 का रहा. अपने मौजूदा फिटनेस स्तर के साथ रोहित शर्मा के टेस्ट ओपनर के रूप में दिन समाप्त हो चुके हैं. इसलिए...

13 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेले रोहित शर्मा 


संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के टेस्ट आंकड़ें दिखाकर सबको जाहिर किया कि उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में अब कुछ बचा नहीं था. जिसके चलते रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान किया. रोहित शर्मा की बात करें तो सफ़ेद गेंद के खेल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनको साल 2013 में उनको भारत की टेस्ट टीम से डेब्यू करने का मौका मिला. इसके बाद से रोहित शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 13 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए और 212 रनों की पारी उनकी बेस्ट रही. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनके नाम दो विकेट दर्ज हैं. जबकि टेस्ट में उनकी नाम 12 शतक दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 सीजन सस्पेंड होने के बाद माइकल वॉन का विस्फोटक बयान, कहा - इंग्लैंड में आईपीएल लेकर आओ तो..

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share