IPL 2025 Purple Cap standings: वरुण चक्रवर्ती की टॉप 10 में एंट्री तो चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज को फिलहाल पछाड़ना मुश्किल

Most Wickets in IPL 2025: नूर अमहद ने केकेआर के खिलाफ 1 विकेट लिया जिसका उन्हें फायदा पहुंचा. ऐसे में वो अभी भी नंबर 1 पायदान पर हैं. जबकि चक्रवर्ती नंबर 9 पर हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वरुण चक्रवर्ती और अजिंक्य रहाणे

Highlights:

नूर अहमद अभी भी नंबर 1 हैं

वरुण चक्रवर्ती नंबर 9 पर आ चुके हैं

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में बेहद धटिया प्रदर्शन कर रही है. टीम को लगातार 5वीं हार मिली है. इस बार टीम को ये हार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खुद के घर पर मिली है. एमएस धोनी जैसे ही दोबारा चेन्नई के कप्तान बने फैंस और टीम की उम्मीदें सातवें आसमान पर थीं. लेकिन शायद ही किसी को मालूम था कि धोनी की कप्तानी में टीम और खराब प्रदर्शन करेगी. चेन्नई की पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा सिर्फ 103 रन ही बना पाई. केकेआर की तरफ से गेंद से सुनील नरेन स्टार रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए. वहीं हर्षित राणा और वरुण चक्रव्रती के नाम एक-एक विकेट हुए. 

केकेआर की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो सुनील नरेन ने 18 गेंदों पर 44 रन ठोके और 10.1 ओवरों में टीम के स्कोर को 107 रन तक पहुंचा दिया. इस तरह टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. नरेन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. 

पोजिशन खिलाड़ी टीम मैच विकेट इकॉनमी बेस्ट आंकड़ा
1. नूर अहमद चेन्नई सुपर किंग्स 6 12 7.90 4/18
2. आर साई किशोर गुजरात टाइटंस 5 10 7.25 3/30
3. मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस 5 10 7.70 4/17
4. हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस 4 10 8.57 5/36
5. खलील अहमद चेन्नई सुपर किंग्स 6 10 8.91 3/29

पर्पल कैप में कौन आगे?

चक्रवर्ती ने शुक्रवार को विजय शंकर (29) और दीपक हुड्डा (0) को आउट कर मैच को चार ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट के साथ खत्म किया. दो विकेट की बदौलत इस साल खेले गए छह आईपीएल मैचों में इस खिलाड़ी ने अपनी विकेटों की संख्या 8 तक पहुंचा दी है. वह अब आईपीएल 2025 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 9वें स्थान पर आ गए हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद सबसे ऊपर हैं. शुक्रवार को पहली गेंद पर विकेट लेने वाले नूर के नाम इस सीजन में अब तक खेले गए छह मैचों में 12 विकेट हैं. उनके बाद गुजरात के आर साई किशोर और मोहम्मद सिराज, सीएसके के खलील अहमद और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की जोड़ी है. चारों भारतीय खिलाड़ियों के नाम आईपीएल 2025 में 10-10 विकेट हैं.

ये भी पढ़ें: 

चेन्नई सुपर किंग्स पर लगे ये 7 बड़े दाग जो फैंस तो छोड़िए धोनी भी नहीं भुला पाएंगे

चेन्नई सुपर किंग्स युवा खिलाड़ियों को क्यों नहीं दे रही मौका? टीम के बैटिंग कोच ने दे दिया जवाब, कहा - हम तभी इन लोगों को चुनेंगे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share