IPL Retentions: इन टीमों ने रिटेंशन में विदेशियों पर लुटाई दौलत, भारतीयों से ज्यादा मालामाल बनाया

आईपीएल फ्रेंचाइज ने आगामी सीजन से पहले अपने रिटेंशन जारी कर दिए. 31 अक्टूबर की डेडलाइन को सभी टीमों ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए गए खिलााड़ियों की लिस्ट जारी की. इसके तहत कुल 46 खिलाड़ी रिटेन किए गए जिनमें से 36 भारतीय हैं और बाकी 10 विदेशी.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

बीसीसीआई सऊदी अरब में ऑक्‍शन के आयोजन के विकल्‍प तलाश कर रही है

Highlights:

आईपीएल 2025 के रिटेंशन में कुल 46 खिलाड़ी रिटेन हुए हैं.

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा छह-छह खिलाड़ियों को बरकरार रखा.

आईपीएल फ्रेंचाइज ने आगामी सीजन से पहले अपने रिटेंशन जारी कर दिए. 31 अक्टूबर की डेडलाइन को सभी टीमों ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए गए खिलााड़ियों की लिस्ट जारी की. इसके तहत कुल 46 खिलाड़ी रिटेन किए गए जिनमें से 36 भारतीय हैं और बाकी 10 विदेशी. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा छह-छह खिलाड़ियों को बरकरार रखा. पंजाब किंग्स ने सबसे कम दो ही खिलाड़ी रिटेन किए हैं. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम है जिसने तीन खिलाड़ी रिटेन किए हैं. रिटेंशन लिस्ट से सामने आया कि सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा पैसे विदेशी खिलाड़ियों पर लगाए. उसने ऑक्शन से पहले पांच प्लेयर्स पर 75 करोड़ रुपये खर्च किए. इनमें से 55 करोड़ रुपये विदेशी खिलाड़ियों को दिए गए हैं.

हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया था. इसमें कप्तान पैट कमिंस, साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासन और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड का अहम रोल रहा था. हैदराबाद ने इन तीनों को रिटेन किया है. वह इकलौती फ्रेंचाइज है जिसने तीन विदेशी खिलाड़ी रिटेन किए हैं. उसने क्लासन को 23 करोड़ रुपये देकर रिटेंशन इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. उनके बाद कमिंस को 18 और हेड को 14 करोड़ रुपये में अपने साथ रखा है. इन तीनों के अलावा अभिषेक शर्मा को 14 और नीतीश कुमार रेड्डी को छह करोड़ रुपये दिए गए हैं.

गुजरात-लखनऊ ने विदेशी खिलाड़ी को बनाया पहली वरीयता

 

हैदराबाद के अलावा गुजरात और लखनऊ ऐसी फ्रेंचाइज है जिन्होंने रिटेन किए खिलाड़ियों में विदेशियों को अपनी पहली चॉइस बनाया है और उन्हें सबसे ज्यादा पैसे दिए हैं. गुजरात ने राशिद खान को 18 करोड़ रुपये के साथ अपनी पहली वरीयता दी है. उनके बाद शुभमन गिल का नाम है और उन्हें 16.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. लखनऊ की बात करें तो यहां पर निकोलस पूरन 21 करोड़ रुपये के साथ सबसे महंगे और फर्स्ट चॉइस हैं. गुजरात और लखनऊ दोनों ने एक-एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन किया है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share