Ishan Kishan : 94 रन की तूफानी पारी खेलने के बावजूद खुश नहीं इशान किशन, RCB पर जीत के बाद कहा - मेरा ध्यान सिर्फ...

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज शतक से करने वाले इशान किशन बाद में पूरे सीजन फ्लॉप रहे तो अब आरसीबी के सामने 94 रनों की पारी से वह खुश नहीं हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sunrisers Hyderabad's Ishan Kishan

इशान किशन

Story Highlights:

इशान किशन ने खेली 94 रनों की पारी

इशान किशन अपनी पारी से नहीं हैं खुश

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज शतक से करने वाले इशान किशन का बल्ला पूरी तरह से खामोश पड़ गया था. लेकिन जब तक इशान की फॉर्म वापस लौटी तो काफी देर हो चुकी थी और उनकी टीम हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. इशान किशन पहले मैच के बाद सीधे 13वें मैच में फॉर्म में फिर से आए और उन्होंने 94 रनों की नाबाद पारी आरसीबी के खिलाफ खेली. जिससे हैदराबाद ने 231 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद आरसीबी को 42 रन से हराया. 

इशान किशन ने क्या कहा ?

अरसीबी के सामने लखनऊ के मैदान में  48 गेंद में सात चौके व पांच छक्के से 94 रन की नाबाद पारी खेली.जिससे उनकी टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 231 रन का विशाल टोटल खड़ा किया. इशान किशन ने धांसू पारी और जीत के बाद कहा, 

ये सबसे अधिक महत्वपूर्ण है कि आप सिर्फ़ गेंद को देखें और अपने शॉट्स खेलें. जिस पल मैंने अभिषेक और ट्रेविस हेड को शानदार तरीके से शॉट खेलते देखा उसी समय मुझे पता चल गया कि यह बहुत अच्छा ट्रैक है... मैं सिर्फ़ अच्छे शॉट खेलने के बारे में सोच रहा था. लेकिन कुल मिलाकर अपने प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हूं और मैं इससे काफी अधिक बेहतर कर सकता था. ये सीखने का गेम है और आपको कड़ी मेहनत करते रहना होगा.

आरसीबी 189 रन पर हुई ढेर 

वहीं मैच की बात करें तो हैदराबाद की टीम ने इशान किशन के 94 रनों की पारी से पहले खेलते हुए 231 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी के लिए फिल साल्ट ही 32 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के से 62 रन की पारी खेल सके. जबकि मयंक अग्रवाल (11), रजत पाटीदार (18), और रोमारियो शेफर्ड (0) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे आरसीबी की टीम 189 रन पर ही ढेर हो गई और उसे 42 रन से हार मिली. वहीं हैदराबाद के लिए सबसे अधिक तीन विकेट कमिंस ने झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

RCB की हार के बाद पहली बार कप्तान बने जितेश शर्मा नहीं हैं चिंतित, कहा - कभी-कभी हारना भी अच्छा...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share