IPL नीलामी से ठीक पहले एमएस धोनी और सुरेश रैना के बीच हुई मुलाकात, जानें क्या है पूरा मामला

एमएस धोनी और सुरेश रैना ने एक दूसरे से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. लेकिन दोनों की मुलाकात को आम तरीके से देखा जा रहा है.

Profile

SportsTak

ms dhoni and suresh raina meets before ipl retention

ms dhoni and suresh raina meets before ipl retention

Highlights:

धोनी और रैना की मुलाकात हुई है

आईपीएल रिटेंशन से पहले दोनों की मुलाकात ने फैंस को चौंका दिया है

भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बैटर सुरेश रैना की हाल में टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ मुलाकात हुई. आईपीएल 2025 रिटेंशन की डेडलाइन 31 अक्टूबर है. ऐसे में इससे ठीक पहले हर फ्रेंचाइज को अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट देनी है. दोनों ही खिलाड़ियों का इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम है और दोनों ने मिलकर चेन्नई को कुल 4 खिताब दिलाए हैं जो साल 2010, 2011, 2018 और 2021 है. रैना साल 2022 सीजन में आईपीएल से रिटायर हो गए थे. ऐसे में इस बल्लेबाज ने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 39 अर्धशतक हैं. वहीं धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है. 

धोनी और रैना के नाम से जानी जाती है CSK

धोनी और रैना बेहद करीबी दोस्त हैं और दोनों ने एक साथ ही साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. धोनी आईपीएल 2025 सीजन में वापसी कर सकते हैं. 43 साल का खिलाड़ी चेन्नई को अपनी कप्तानी में कुल 5 आईपीएल खिताब दिला चुके हैं.  धोनी के नाम आईपीएल में 5243 रन, 24 अर्धशतक हैं.

 

बता दें कि भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने संकेत दिए हैं कि वो आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते हैं. धोनी ने कहा कि वो क्रिकेट के अपने आखिरी कुछ सालों को एंजॉय करना चाहते हैं. धोनी ने पिछले सीजन में फ्रेंचाइज की कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी थी. रिटेंशन की डेडलाइन 31 अक्टूबर है ऐसे में ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि चेन्नई किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी. धोनी को टीम के भीतर अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर लिया जा सकता है. अनकैप्ड नियम की बात करें तो ये उन खिलाड़ियों के लिए है जिन्होंने पिछले 5 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. 

धोनी ने एक इवेंट में आईपीएल में अगले कुछ सालों के लिए खेलने को लेकर कहा था कि मैं ज्यादा से ज्यादा एंजॉय करना चाहता हूं. क्रिकेट के जो भी कुछ साल बचे हैं मैं वो खेलना चाहता हूं. हम अपने बचपन के दिनों में शाम के 4 बजे तक खेला करते थे और गेम को एंजॉय करते थे.
 

ये भी पढ़ें:

गैरी कर्स्‍टन के इस्‍तीफे के बाद पाकिस्‍तान टीम के सपोर्ट स्‍टाफ को लेकर आई बड़ी खबर, इस पूर्व खिलाड़ी को PCB ने बनाया नया फील्डिंग कोच का ऐलान

BAN vs SA: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने निकाला बांग्लादेश का दम, टॉनी डीजॉर्जी-स्टब्स ने ठोके करियर के पहले शतक, प्रोटीयाज टीम ने बनाए 307 रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share